Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL के मुकाबले होंगे या नहीं? उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कर दिया साफ

    Updated: Sun, 07 Dec 2025 09:10 PM (IST)

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को घोषणा की कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में आईपीएल मैचों की मेजबानी करता रहेगा। यह घोषणा चार जून ...और पढ़ें

    Hero Image

    कर्नाटक में हुई दुर्घटना दोबारा न हो: डिप्‍टी सीएम

    बेंगलुरु, पीटीआई: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने रविवार को घोषणा की कि चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में आईपीएल मैचों की मेजबानी करता रहेगा। यह घोषणा चार जून को स्टेडियम में हुई भगदड़ के बाद कर्नाटक में इस आयोजन की मेजबानी को लेकर उठे संशय के बीच की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भगदड़ उस समय हुई थी जब आईपीएल 2025 में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न मनाने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना मतदान करने के बाद शिवकुमार ने कहा कि भविष्य में एक नया बड़ा स्टेडियम भी बनाया जाएगा।

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं क्रिकेट का प्रशंसक हूं। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कर्नाटक में हुई दुर्घटना दोबारा न हो और चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट कार्यक्रम इस तरह आयोजित किए जाएं जिससे बेंगलुरु का सम्मान बना रहे। उन्होंने कहा कि केएससीए कानून के दायरे में स्टेडियम का संचालन करते हुए दर्शकों के प्रबंधन के उचित उपाय लागू करेगा।

    यह भी पढ़ें- IPL 2026: केकेआर के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा यह प्‍लेयर, सुनील नारायण ने अभी से कर दिया एलान

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: अबू धाबी में 16 दिसंबर को सजेगा प्‍लेयर्स का बाजार, 4 खिलाड़ियों पर लग सकती है करोड़ों की बोली