Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2026 Auction Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन? फ्री में देखें का ये है जुगाड़

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 04:42 PM (IST)

    IPL 2026 Auction Live Streaming: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा, जिसमें 10 फ्रेंचाइजियां 237.55 करोड़ रुपये के कु ...और पढ़ें

    Hero Image

    IPL 2026 Auction Live Streaming से जुड़ी पूरी जानकारी जानें यहां

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL 2026 Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर यानी मंगलवार को अबू धाबी में होना है। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियां 237.55 करोड़ रुपये के टोटल पर्स के साथ खिलाड़ियों पर बोली लगाने उतरेंगी। आईपीएल के आगामी 2026 सीजन के लिए कुल 359 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी और ज्यादा-से-ज्यादा 10 फ्रेंचाइजियां कुल 77 खिलाड़ी ही खरीद पाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर की टीम ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स (64.3 करोड़ रुपये) के साथ उतरेगी, जबकि सबसे छोटा पर्स मुंबई इंडियंस का है, जिनके पास 2.75 करोड़ रुपये है। पांच बार की चैंपियन सीएसके की टीम 43.40 करोड़ रुपये के साथ ऑक्शन में उतरेगी। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे फ्री में आईपीएल 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट देख सकते हैं।

    IPL 2026 Auction: किन खिलाड़ियों पर लग सकती है ऊंची बोली

    दरअसल, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पर हर किसी की नजरें रहेंगी और वह नीलामी में सबसे ऊंची रकम पा सकते हैं, जबकि प्लेयर्स जैसे वेंकटेश अय्यर, लियाम लिविंगस्टन और रवि बिश्नोई भी फ्रेंचाइजियों की नजर में रहेंगे। इसके अलावा कार्तिक शर्मा, सलिल अरोड़ा और अशोक शर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम भी चर्चा में है। 

    IPL 2026 Auction Live Streaming से जुड़ी पूरी जानकारी जानें यहां-

    कब होगा आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन? (IPL 2026 Auction Date)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर 2026 (मंगलवार) को आयोजित होगा।

    कहां आयोजित होगा आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन? (IPL 2026 Auction Venue)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन का आयोजन अबू धाबी (दुबई) में होगा।

    कितने बजे देख सकते हैं आईपीएल 2026 ऑक्शन? (IPL 2026 Auction When to Watch)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी।

    कितने प्लेयर्स आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए हुए शॉर्टलिस्ट? (IPL 2026 Auction Players Shortlisted)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए कुल 359 प्लेयर्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

    कहां देख सकते है आईपीएल 2026 का ऑक्शन? (IPL Auction 2026 Live Telecast)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं।

    अपने मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं आईपीएल 2026 ऑक्शन का लाइव स्ट्रीमिंग? (IPL 2026 Auction Live Streaming)

    आईपीएल 2026 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप (IPL 2026 Auction Jio Hotstar) के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जागरण की वेबसाइट पर पूरा अपडेट देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- IPL के साथ फिर होगी पाकिस्‍तान सुपर लीग 2026 की टक्‍कर, PCB प्रमुख ने की पुष्टि

    यह भी पढ़ें- IPL 2026 Auction: कौन हैं सलिल अरोरा? 39 गेंदों में जड़ा शतक, ऑक्‍शन में चमकेगी किस्‍मत