Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2025 Mega Auction: वो बड़े नाम, जिन पर मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:10 PM (IST)

    बीसीसीआई ने ऑक्‍शन के लिए 574 प्‍लेयर्स को शॉर्ट लिस्‍ट किया था। इनमें 366 भारतीय 208 विदेश और एसोसिएट देशों के 3 प्‍लेयर हैं। ऑक्‍शन में 318 भारतीय अनकैप्ड और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। खबरों के मुताबिक जोफ्रा आर्चर भी ऑक्‍शन से जुड़ गए। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं जिन पर ऑक्शन के दौरान बड़ी बोली लग सकती है।

    Hero Image
    आईपीएल ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर लग सकती हैं बड़ी बोली। फोटो- BCCI

     सुकांत सौरभ, जागरण नई दिल्ली। वर्ल्ड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग, आईपीएल की मेगा नीलामी में अब केवल दो दिन शेष हैं। आईपीएल की मेगा नीलामी हमेशा विशेष होती है, लेकिन इस बार कई रिकार्ड टूटने वाले हैं। इसका प्रमुख कारण है टीमों की राशि में बढ़ोतरी, जो पिछली बार 90 करोड़ से अब 120 करोड़ हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यानी इस बार बड़े नामों पर बड़े दाम लगने वाले हैं। सऊदी अरब का जेद्दा शहर इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयार है। आइए एक नजर डालते हैं इन बड़े नामों पर और उनके आईपीएल रिकार्ड और वर्तमान फार्म पर नजर डालते हैं जिन पर धनवर्षा हो सकती है।

    ऋषभ पंत

    दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में कुल 111 मैच खेले हैं और सभी मैच उन्होंने दिल्ली के खिलाड़ी के रूप में ही खेले हैं। नीलामी में दूसरी बार पंत शामिल होंगे, ऐसे में उन पर सबसे बड़ा दांव लग सकता है।

    आईपीएल रिकार्ड

    मैच - 111

    रन - 3284

    सर्वाधिक - 128*

    शतक - 1

    अर्धशतक - 18

    मार्को यानसन

    साउथ अफ्रीकी आलराउंडर मार्को यानसन ने भारत के खिलाफ हाल ही में शानदार आलराउंड प्रदर्शन किया। उनका आईपीएल रिकॉर्ड शानदार नहीं रहा है, लेकिन इसके बावजूद तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में सभी टीमें उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहेंगी।

    वर्तमान फार्म

    भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज

    मैच - 4

    रन - 102

    स्ट्र.रेट - 217.02

    विकेट - 3/119

    इकोनॉमी - 7.43

    अर्शदीप सिंह

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने इस बार रिटेन नहीं किया है। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक आठ विकेट चटकाए, ऐसे में उन पर सभी टीमों की नजरें होंगी। साथ ही अर्शदीप का आईपीएल रिकार्ड भी अच्छा है।

    आईपीएल रिकॉर्ड

    मैच - 65

    रन - 2052

    विकेट - 76

    सर्वश्रेष्ठ - 5/32

    श्रेयस अय्यर

    कोलकाता नाइटराइडर्स को पिछली बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस बार मेगा नीलामी में शामिल होंगे। बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का विकल्प पेश करने के कारण वह इस बार बड़ी राशि बटोर सकते हैं। उनका आइपीएल रिकार्ड भी शानदार है।

    आईपीएल रिकॉर्ड

    मैच - 116

    रन - 3127

    सर्वाधिक - 96

    अर्धशतक - 21

    जोस बटलर

    राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ओपनर जोस बटलर का आईपीएल में रिकार्ड शानदार है। सात वर्षों के बाद वह नीलामी में शामिल हो रहे हैं। मुंबई इंडियंस और राजस्थान में खेल चुके जोस हाल ही में चोट से उभरे हैं। ऐसे में उनका वर्तमान फॉर्म गजब की है। टी10 लीग में उनका बल्ला खूब रन उगल रहा है।

    आईपीएल रिकॉर्ड

    मैच - 107

    रन - 3582

    सर्वाधिक -124

    शतक - 7

    अर्धशतक - 19

    मोहम्मद शमी

    भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक वर्ष बाद रणजी में मध्य प्रदेश के खिलाफ वापसी की। पहले ही मैच में सात विकेट चटकाकर उन्होंने सब का ध्यान फिर से अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। नीलामी में वह बड़ी मांग में होंगे।

    आईपीएल रिकॉर्ड

    मैच - 110

    विकेट - 127

    सर्वश्रेष्ठ - 4/11

    यह भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: नीलामी में सबसे पहले किस प्‍लेयर पर लगेगी बोली, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्‍ट

    यह भी पढे़ं- तौबा-तौबा Philip Salt ये क्या कर दिया... एक ओवर में ठोके 34 रन, KKR को दिखा दिया आईना; जड़ी तूफानी फिफ्टी