Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तौबा-तौबा Philip Salt ये क्या कर दिया... एक ओवर में ठोके 34 रन, KKR को दिखा दिया आईना; जड़ी तूफानी फिफ्टी

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 08:31 PM (IST)

    आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेलकर टीमों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ने आबू धाबी टी10 लीग में टीम आबू धाबी के लिए खेलते हुए न सिर्फ तूफानी पारी खेली बल्कि सिंगल हैंडेड मैच जिता दिया। साल्ट 19 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और 6 छक्के लगाए।

    Hero Image
    फिल साल्ट ने टी10 लीग में 18 गेंद पर जड़ा अर्धशतक।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट ने आबू धाबी टी10 लीग में गर्दा उड़ा दिया है। टीम आबू धाबी के लिए खेलते हुए 19 गेंद पर नाबाद 53 रन की पारी खेली। 278.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट ने दो चौके और 6 सिक्स जड़े। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फिल साल्ट ने सभी टीमों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केकेआर के लिए ओपनिंग करने वाले फिल साल्ट ने टी10 लीग में धागे खोल दिया। अपनी धमाकेदार पारी से उन्होंने केकेआर को यह चेतावनी दी कि उन्हें रिटेन न करके बड़ी गलती कर दी है। टीम आबू धाबी के लिए ओपनिंग करने आए फिल साल्ट ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने गुलबदीन के एक ओवर में 34 रन लूटे और महज 18 गेंद पर फिफ्टी जड़ दी।

    एक ओवर में लूटे 34 रन

    गुलबदीन के ओवर की पहली दो गेंद पर फिल साल्ट ने सिक्स जड़ा। इसके बाद तीसरे गेंद पर चौका लगाया। अगली तीन गेंद पर बैक-टू-बैक सिक्स लगाकर 34 रन बटोर लिए। साल्ट की उम्दा पारी की बदौलत टीम आबू धाबी ने अजमान बोल्ट को 9 विकेट से शिकस्त दी। साल्ट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 14 गेंद पर 22 रन की पारी खेली। ऑयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

    टीम आबू धाबी ने दर्ज की जीत

    मैच की बात करें तो अजमान बोल्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 79 रन बनाए। इस दौरान अपने 8 विकेट गंवा दिए। महज तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। इसके अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। शेवॉन डैनियल ने 22 रन बनाए। बोपारा ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। एस जयसूर्या ने 10 रन बनाए।

    5.4 ओवर में हासिल किया लक्ष्य

    टीम आबू धाबी के लिए मार्क अडायर, जीशान नसीर और कदीम एलीने ने दो-दो विकेट लिए। रईस और काइल मेयर्स को एक-एक विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम आबू धाबी ने 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाकर मैच जीत लिया।

    यह भी पढे़ं- सुरेश रैना ने शाकिब अल हसन के छुड़ाए छक्के, अमेरिका में ठोकी तूफानी फिफ्टी, देखें Video

    यह भी पढे़ं- स्कॉटलैंड के George Munsey ने जिम एफ्रो टी10 में रचा इतिहास, 38 गेंद में ठोका लीग का पहला शतक

    comedy show banner