Champions Trophy 2025 के लिए अभी भारतीय टीम फाइनल नहीं! इस तारीख तक हो सकता है बदलाव
Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हुआ। रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर भी अपडेट दिया गया। टीम के एलान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस टीम में बदलवा की संभावना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान हो चुका है। शनिवार को मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का एलान किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर भी अपने दिया गया।
संजू सैमसन की हुई अनदेखी
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई प्लेयर्स को मौका नहीं दिया गया है।
- इनमें संजू सैमसन, करुण नायर, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और हर्षित राणा आदि शामिल हैं।
- फैंस अपने चहेते प्लेयर्स को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में नहीं पाकर निराश हैं।
- हालांकि, बता दें कि यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का फाइनल स्क्वॉड नहीं है।
- इस टीम में अभी बदलाव किया जा सकता है।
19 फरवरी से होगा आगाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मैच 9 मार्च के खेला जाएगा। टूर्नामेंट का आगाज होने में अब एक महीने का समय बचा है। ऐसे में बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय अंतरिम (जिसमें बदलाव की संभावना हो) स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 8 देश 13 फरवरी तक अपने स्क्वॉड में बदलाव कर कर सकते हैं। आईसीसी सबमिट किए गए सभी स्क्वॉड को 13 फरवरी को रिलीज करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 के साथ ही इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम का एलान, सेलेक्टर्स ने किया बड़ा बदलाव
अब तक 7 देशों ने किया टीम का एलान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक 7 देशों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड टीम का अब तक एलान हो चुका है। पाकिस्तान टीम ने टूर्नामेंट के लिए अब तक अपनी टीम का एलान नहीं किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
- ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
- ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड
ये भी पढ़ें: 8 साल में कितनी बदल गई Champions Trophy 2017 वाली भारतीय टीम, जानें किन प्लेयर्स को 2025 के लिए मिला मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।