Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के बीच आई बड़ी खबर, 124 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली क्रिकेटर ने किया संन्‍यास का एलान

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 05:48 PM (IST)

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। कृष्णमूर्ति ने भारतीय महिला टीम का वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने अपने करियर में कुल 124 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। हालांकि वह कभी टेस्‍ट डेब्‍यू नहीं कर पाईं। विमंस प्रीमियर लीग में वेदा कृष्णमूर्ति गुजरात जायंट्स के लिए भी खेल चुकी हैं।

    Hero Image
    वेदा कृष्णमूर्ति ने संन्‍यास का एलान किया। इमेज- वेदा एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड मेंस टीम के बीच मैनचेस्‍टर में चौथा टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है। इस बीच पूर्व भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया। इस भावुक पोस्‍ट में उन्‍होंने अपने दिल की बात लिखी। साथ ही लोगों का आभार भी जताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृष्णमूर्ति ने भारतीय महिला टीम का वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में प्रतिनिधित्‍व किया। उन्‍होंने अपने करियर में कुल 124 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। हालांकि, वह कभी टेस्‍ट डेब्‍यू नहीं कर पाईं। विमंस प्रीमियर लीग में वेदा कृष्णमूर्ति गुजरात जायंट्स के लिए भी खेल चुकी हैं।

    वेदा ने कैप्‍शन में लिखा 

    वेदा ने एक्‍स पर अपनी पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन में लिखा, 'बड़े सपनों वाली एक छोटे शहर की लड़की से लेकर गर्व से भारत की जर्सी पहनने तक। क्रिकेट ने मुझे जो कुछ भी सिखाया, लोग दिए, यादें दीं, उसके लिए मैं आभारी हूं। अब खेलने को अलविदा कहने का समय आ गया है, लेकिन खेल को नहीं। हमेशा भारत के लिए। हमेशा टीम के लिए।'

    लंबे समय से टीम से बाहर थीं

    वेदा 5 साल से इंटरनेशलन क्रिकेट नहीं खेली थीं। उन्‍होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मार्च 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 23 जून 2011 को इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाली वेदा ने अपने करियर में 48 वनडे मैच खेले। इस दौरान 41 पारियों में उन्‍होंने 25.90 की औसत और 76.90 की स्‍ट्राइक रेट से 829 रन बनाए। वनडे में इस बल्‍लेबाज ने 8 अर्धशतक लगाने के साथ ही 3 विकेट भी लिए।

    कनार्टक के लिए खेलने वाली वेदा ने अपने करियर में 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले। इस दौरान उन्‍होंने 2 अर्धशतक की बदौलत 875 रन बनाए। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में उनका बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 57 रन था।

    यह भी पढ़ें- Veda Krishnamurthy Marriage: दिवंगत मां के जन्मदिन पर भारतीय महिला क्रिकेटर ने की शादी, वायरल हुआ यह पोस्ट

    यह भी पढ़ें- WPL Auction में अनलकी रहीं ये पांच दिग्गज खिलाड़ी, Chamari Athapaththu को भी नहीं मिल सका कोई खरीदार