IND vs AUS 3rd Test: फिर बदल जाएगा गेंद का रंग, टीम इंडिया को रणनीति में करना होगा परिवर्तन; टॉप ऑर्डर कर पाएगा खुद को साबित?
Ind vs Aus 3rd Test भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी हुई है। यह मुकाबला 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम अभी भी एडिलेड में ही है और तीसरे टेस्ट का अभ्यास कर रही है। तीसरा टेस्ट लाल गेंद से खेला जाना है वहीं दूसरा टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार के बाद अब भारतीय टीम गाबा टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इस तीसरे टेस्ट में गेंद का रंग बदल जाएगा।
जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल से खेला गया था, वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट अब लाल गेंद से खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम एडिलेड में होने वाले मैच के लिए लाल गेंद से अभ्यास करने में जुट गई है। टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट में अपनी रणनीति में भी कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं।
एडिलेड में ही है भारतीय टीम
भारतीय टीम अभी एडिलेड में ही है। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने एडिलेड में ही ब्रिसबेन टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अभ्यास का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। एक्स पर पोस्ट इस वीडियो के साथ बोर्ड ने कैप्शन में लिखा, "ब्रिस्बेन टेस्ट की तैयारी यहीं एडिलेड में शुरू हो रही है।"
रोहित शर्मा का नहीं चला था बल्ला
- तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव कर सकती है।
- कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आए थे।
- जहां वह बुरी तरह फेल हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे।
- इस मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी।
- गाबा में रोहित एक बार फिर यशस्वी के जोड़ीदार बन सकते हैं।
- दूसरी ओर केएल राहुल को लोअर मिडिल ऑर्डर में मौका दिया जा सकता है।
It is time to look ahead.
Preparations for the Brisbane Test starts right here in Adelaide.#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/VfWphBK6pe
— BCCI (@BCCI) December 10, 2024
टेस्ट में फेल रहे हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने पिछली 12 पारियों में केवल 142 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। कप्तान ने अपनी लय हासिल करने के लिए नेट्स में भारतीय तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना किया। पर्थ में शतक ठोकने वाले विराट कोहली गुलाबी गेंद से फेल रहे। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए।
नेट्स में जमकर किया अभ्यास
एडिलेड में 161 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने नेट्स में आक्रामक रुख अपनाया। दूसरी ओर ऋषभ पंत और केएल राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने डिफेंस पर फोकस किया तो पंत ने कुछ अच्छे शॉट इजाद किए।
हर्षित राणा, आकाश दीप और यश दयाल के साथ-साथ अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी का अभ्यास किया। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और नीतीश रेड्डी का वर्कलोड कुछ हल्का रहा। भारतीय टीम बुधवार को गाबा के लिए उड़ान भरेगी। सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।