Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: ट्रॉफी हाथ में थामकर स्‍टेज पर चढ़ गए Wasim Akram, फिर माइक से कर दिया बहुत बड़ा एलान

    Champions Trophy 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उलटी गिनती शुरू हो गई लेकिन अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। टूर्नामेंट के आयोजन में अब 100 से भी कम दिन बचे हैं। भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्‍तान की यात्रा नहीं कर रही है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग की है। वहीं पाकिस्‍तान की जिद है कि पूरा टूर्नामेंट उनकी जमीं पर हो।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Tue, 10 Dec 2024 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान में होना है टूर्नामेंट का आयोजन। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्‍तान में होना है। टूर्नामेंट का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक इसका शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। सुरक्षा कारणों से भारत सरकार अपनी टीम पाकिस्‍तान नहीं भेज रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल में इसका आयोजन कराने की मांग की है। दूसरी ओर पाकिस्‍तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं है। पड़ोसी मुल्‍क चाहता है कि पूरा टूर्नामेंट पाकिस्‍तान में ही हो। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार मीटिंग हो रही हैं। हालांकि, अब तक कोई समाधान नहीं मिल पाया है।

    वसीम अकरम की भी हो गई एंट्री 

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उठापटक के बीच अब दिग्‍गज पाकिस्‍तानी क्रिकेटर वसीम अकरम की भी इसमें एंट्री हो गई है। अकरम हाल ही में कोक स्टूडियो में चैंपियंस ट्रॉफी लेकर पहुंचे। उन्‍होंने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।

    अकरम ने कहा, "मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपका पैशन विशिष्ट पाकिस्तानी जुनून है। यह चैंपियंस ट्रॉफी है जो पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है।"

    हाइब्रिड मॉडल पर बन सकती बात

    ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) कथित तौर पर 2027 तक पाकिस्तान या भारत में आयोजित होने वाले वैश्विक टूर्नामेंटों के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं। इस मॉडल में दोनों ही देश न्‍यूट्रल वेन्‍यू पर आईसीसी के टूर्नामेंट खेलेंगे।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार पाकिस्तान, ICC के सामने रखी ये बचकानी शर्त

    हाल ही में दुबई में हुई थी बैठक

    दुबई में नए आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी के बीच बैठक के बाद कथित तौर पर यह समझौता हुआ। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी पर चर्चा के लिए शनिवार को बोर्ड की औपचारिक बैठक होनी थी, लेकिन बैठक स्थगित कर दी गई।

    बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है। 8 टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट 9 मार्च तक खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच पाकिस्‍तान के 3 स्‍टेडियम में खेले जाने हैं। अगर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होता है तो भारतीय टीम अपने मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy के विवाद में कूदे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री, PCB के सामने रख दी हैरान करने वाली शर्त