Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy के विवाद में कूदे पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री, PCB के सामने रख दी हैरान करने वाली शर्त

    Champions Trophy 2025 पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चैंपियंस ट्रॉफी मामले में एंट्री हो गई है। शहबाज शरीफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के मुद्दे पर पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है। शरीफ ने कहा है कि देश को इस मामले से निपटने के दौरान अपना आत्म-सम्मान बनाए रखना चाहिए।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 08 Dec 2024 09:05 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्‍तान में होना है चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर लगातार उठापटक जारी है। टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं, लेकिन अभी तक कोई रिजल्‍ट नहीं निकल पाया है। अगले साल टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्‍तान में होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्‍तान नहीं जा रही है। बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल की मांग कर रहा है। दूसरी ओर PCB पाकिस्‍तान में ही पूरे टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहता है। इस पूरे मामले में अब पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की एंट्री हो गई है।

    पीएम ने किया पूर्ण समर्थन

    शहबाज शरीफ ने पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के मुद्दे पर "पूर्ण समर्थन" का आश्वासन दिया है। शरीफ ने कहा है कि देश को इस मामले से निपटने के दौरान अपना आत्म-सम्मान बनाए रखना चाहिए। शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के संरक्षक भी हैं। उन्‍होंने नकवी से यह भी कहा कि यह सिर्फ पैसे के बारे में नहीं, जनता की भावनाओं को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।

    दुबई में अपने मैच खेल सकती भारतीय टीम

    ICC के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार, खेल की ग्‍लोबल गवर्निंग बॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के लिए आम सहमति पर पहुंच गई है। भारत को "सैद्धांतिक रूप से" सहमत होते हुए अपने हिस्से के मैच दुबई में खेलने की अनुमति मिल जाएगी। नकवी ने रविवार को शरीफ को पर्दे के पीछे के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।

    पीएम ने किया पीसीबी का समर्थन

    सूत्र ने कहा, "प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर पीसीबी को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया और भारत के पाकिस्तान में मेगा इवेंट में खेलने से इनकार करने पर (PCB) अध्यक्ष के रुख की सराहना की।" उन्होंने कहा कि नकवी को शरीफ ने बताया था कि सबकुछ पैसे के बारे में नहीं है और पाकिस्तान को अपने आत्मसम्मान और गौरव को ध्यान में रखते हुए इस मामले से निपटना चाहिए।

    फ्यूजन फॉर्मूला बीसीसीआई को स्‍वीकार नहीं

    नकवी से कहा, "भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बाद जब चैंपियंस ट्रॉफी की बात आती है तो पीसीबी द्वारा अपनाया गया रुख सभी पाकिस्तानियों की भावनाओं को दर्शाता है।" सरकार के एक अन्य करीबी सूत्र ने कहा कि नकवी ने पाकिस्तान के अगले कदम के बारे में सूचित करने के लिए स्पष्ट रूप से अल्प सूचना पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पीसीबी द्वारा आईसीसी को प्रस्तावित "फ्यूजन फॉर्मूला" को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था।

    ये भी पढ़ें: ICC Champions Trophy Meeting: जय शाह के अध्यक्ष बनते ही बैकफुट पर PCB! मिली आखिरी वॉर्निंग; अब बचा एक ही रास्ता

    पाकिस्‍तान टीम भी भारत नहीं आएगी

    सूत्र ने कहा, "नकवी पीएम को अपडेट रखना चाहते थे और अगर पीसीबी टूर्नामेंट पर किसी भी कड़े फैसले के साथ गतिरोध तोड़ने का फैसला करता है तो उनकी मंजूरी लेना चाहते थे।" दुबई में ICC मुख्यालय अगले कुछ वर्षों के लिए ICC आयोजनों की मेजबानी पर पीसीबी द्वारा प्रस्तावित "फ्यूजन फॉर्मूला" पर चर्चा का केंद्र रहा है। पीसीबी चाहता है कि बीसीसीआई एक फॉर्मूले को स्वीकार करे जिसके तहत अगर भारत पाकिस्तान में कोई आईसीसी इवेंट नहीं खेलता है, तो पड़ोसी टीम भी किसी इवेंट के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy अब हाइब्रिड मॉडल में होगी! BCCI, ICC और PCB के बीच इन शर्तों पर बनी बात