Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Champions Trophy Meeting: जय शाह के अध्यक्ष बनते ही बैकफुट पर PCB! मिली आखिरी वॉर्निंग; अब बचा एक ही रास्ता

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित की जानी है। मगर टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू को लेकर अब तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ऐसे में ICC हाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है जिस पर पाकिस्तान ने अड़ंगा लगा रहा है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Thu, 05 Dec 2024 08:05 PM (IST)
    Hero Image
    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मीटिंग रद हो गई।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होने वाली ICC की मीटिंग किसी कारण वश रद कर दी गई है। 5 दिसंबर को यह मीटिंग होनी थी, लेकिन अब यह मीटिंग 7 दिसंबर को होगी। कुछ देर की हुई मीटिंग में आईसीसी के सदस्यों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आखिरी वॉर्निंग दी है। उनका कहना था कि टूर्नामेंट के शेड्यूल में देरी हो रही है। ऐसे में पाकिस्तान को जल्दी ही फैसला लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आईसीसी की यह मीटिंग 5 दिसंबर को कुछ ही समय के लिए हुई, जिसमें चंद मिनटों में टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि टूर्नामेंट के शेड्यूल लगातार देरी हो रही है। इसके चलते मामला आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है। ऐसे में आईसीसी ने PCB को आखिरी वॉर्निंग दी है। आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है।

    पीसीबी के पास बचा एक ही रास्ता

    ऐसे में अब पीसीबी के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा है कि वो हाइब्रिड मॉडल को अपना ले। आईसीसी ने अब पीसीबी से कहा है कि वो अगली मीटिंग में अपना फाइनल फैसला लेकर ही आए। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 100 दिन से भी कम का समय बचा है और शेड्यूल की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। 29 नवंबर को भी आईसीसी की मीटिंग हुई थी लेकिन, कोई सहमति नहीं बन पाई थी।

    बीसीसीआई ने कर दिया है इनकार

    बता दें कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने से साफ मना कर दिया है। बीसीसीआई ने कहा कि टीम को पाकिस्तान भेजना का फैसला सरकार का है। ऐसे में भारत के मैच हाइब्रिड मॉडल में कराने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे पाकिस्तान ने मानने से इनकार कर दिया और आईसीसी के सामने शर्त रख दी। पाकिस्तान ने कहा कि वह तभी हाइब्रिड मॉडल अपनाएगा, जब आगामी आईसीसी इवेंट में उसके लिए हाइब्रिड मॉडल रखा जाएगा।

    यह भी पढे़ं- Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार पाकिस्तान, ICC के सामने रखी ये बचकानी शर्त

    यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी की रस्साकशी के बीच जय शाह ने ICC अध्यक्ष का पदभार संभाला, पहले बयान में कही यह बात