Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: विराट कोहली करेंगे डॉन ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, जो एडिलेड में नहीं हुआ वो ब्रिस्बेन में होकर रहेगा!

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 02:44 PM (IST)

    विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जमाकर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। वह टेस्ट शतकों के मामले में ब्रैडमैन से आगे निकल गए थे। इसके बाद एडिलेड में वह इस महान बल्लेबाज के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने के करीब थे लेकिन कर नहीं पाए थे। अब कोहली ये अधूर काम ब्रिस्बेन में पूरा करेंगे जिसके लिए उन्हें एक शतक चाहिए।

    Hero Image
    विराट कोहली की नजरें डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जब शतक जमाया था तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे कर दिया था। कोहली का ये टेस्ट क्रिकेट में 30वां शतक था जबिक ब्रैडमैन के 29 शतक हैं। एडिलेड में भी कोहली से इस महान बल्लेबाज के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। अब नजरें 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर टिकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें चाहिए एक शतक। कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं उसे देख शतक उनके लिए मुश्किल नहीं लगता। पर्थ टेस्ट मैच में मुश्किल हालात में उन्होंने सैकड़ा बनाया था। टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करेंगे की गाबा में भी कोहली के बल्ले से शतक निकले।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली ने गाबा टेस्ट मैच से पहले उठाया बहुत बड़ा कदम, नेट्स पर दिखी झलक, जानिए पूरा मामला

    टूटेगा 76 साल पुराना रिकॉर्ड

    कोहली अगर ब्रिस्बेन में शतक बनाते हैं तो वह ब्रैडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ब्रैडमैन के नाम विदेशी टीम के घर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमाने का रिकॉर्ड है। दाएं हाथ के इस महान बल्लेबाज ने 1930 से 1948 तक इंग्लैंड की जमीन पर उसी के खिलाफ कुल 11 शतक जमाए हैं। ब्रैडमैन ने 19 मैचों में इतने शतक जमाए थे। 76 साल से उनके इस रिकॉर्ड के बराबर कोई भी नहीं पहुंचा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर कुल 43 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 10 शतक जमाए हैं। एक और शतक उन्हें ब्रैडमैन के बराबर पहुंचा सकता है।

    इस मामले में जैक हॉब्स, सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। जैक ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर नौ इंटरनेशनल शतक जमाए हैं। वहीं सचिन ने भी श्रीलंकाई जमीन पर नौ सैकड़े ठोके हैं। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने इंग्लैंड में कुल आठ शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने वेस्टइंडीज की जमीन पर सात शतक जमाए हैं।

    कोहली ने शुरू की तैयारी

    कोहली जानते हैं कि गाबा टेस्ट भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच में हार भारत को सीरीज में पीछे कर देगी साथ ही उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के अरमानों पर भी पानी फेर देगी। इस लिहाज से कोहली का चलना इस मैच में काफी अहम है। अगर उनका बल्ला चलता है और शतक निकलता है तो फिर रिकॉर्ड तो बनेंगे ही साथ ही टीम के जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- WTC Points Table: भारत की हार और साउथ अफ्रीका की जीत के बाद रोचक हुई जंग, जानिए फाइनल की रेस का पूरा समीकरण