IND vs AUS: विराट कोहली ने गाबा टेस्ट मैच से पहले उठाया बहुत बड़ा कदम, नेट्स पर दिखी झलक, जानिए पूरा मामला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को लेकर विराट कोहली ने तैयारी शुरू कर दी है। कोहली जानते हैं कि अगर टीम इंडिया को जीत चाहिए तो उनका चलना बेहद जरूरी है। इसी को देखते हुए कोहली ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा फैसला किया है। इसकी एक झलक एडिलेड में आज नेट्स पर दिखाई दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में फेल रहे थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनको ज्यादा देर टिकन नहीं दिया था। कोहली ने पहली पारी में सात रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 11 रन ही उनके बल्ले से निकले थे। अब सभी की नजरें ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर हैं। ये मैच भारत के लिए काफी अहम बन गया है और इस अहम मैच के लिए कोहली ने बहुत बड़ा कदम उठाया है।
पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इस समय 1-1 की बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीरीज में बढ़त ले लेगी। कोहली का इस मैच में चलना काफी अहम है और इसके लिए कोहली ने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बड़ा बदलाव किया है। उनको इस बदलाव को नोटिस किया भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने।
यह भी पढ़ें- WTC Points Table: भारत की हार और साउथ अफ्रीका की जीत के बाद रोचक हुई जंग, जानिए फाइनल की रेस का पूरा समीकरण
बदल गए कोहली
टीम इंडिया इस समय एडिलेड में ही है और उसने मंगलवार को एडिलेड ओवल में अभ्यास किया। नेट्स पर कोहली ने बैटिंग की और इसे लेकर हरभजन सिंह ने कुछ बातें बताई जिससे पता चलता है कि कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में कुछ बदलाव किए हैं। हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "मैंने आज नेट्स पर उन्हें जो बल्लेबाजी करते हुए देखा है। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेली है। वह फ्रंटफुट के खिलाड़ी हैं। भारतीय पिचों को देखते हुए आपको आगे खेलना होता है। ऑस्ट्रेलिया में जो बल्लेबाज खेले हैं रिकी पोंटिंग, स्टीव वॉ, जस्टिन लैंगर और मैथ्यू हेडन वो सभी बैकफुट के खिलाड़ी थे।"
Virat Kohli During Practice Session At Adelaide Oval Today.🩷#ViratKohli #AUSvIND #INDvAUS @imVkohli pic.twitter.com/LD5l6MmlEU
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) December 10, 2024
उन्होंने कहा, "ये ऑस्ट्रेलिया में मिलने वाले बाउंस के कारण है। यहां पर खेलने के लिए आपको बैकफुट पर खेलना होता है। मैंने आज नोटिस किया कि कोहली काफी सारी गेंदें बैकफुट पर खेल रहे थे। वह फुल लैंग्थ की गेंदों पर आगे जा रहे थे, लेकिन जो गेंदें थोड़ी छोटी थी कोहली उसे बैकफुट पर खेल रहे थे। क्योंकि वो जानते हैं कि गाबा में विकेट काफी अलग होगी और उस पर बाउंस-पेस दोनों होंगे।"
पर्थ में जमाया था शतक
विराट ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक जमाया था। कोहली इस मैच की पहली पारी में बुरी तरह से फेल रहे थे, लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले से 100 रन निकले थे। ये कोहली के टेस्ट करियर का 30वां शतक था। इसी के साथ वह सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए थे। ब्रैडमैन के टेस्ट में 29 शतक हैं जबकि कोहली उनसे एक शतक आगे निकल गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।