IND W vs WI W: वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी-20 सीरीज में अजेय बढ़त लेने उतरेगा भारत
भारत और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया की कड़वी याद को भुलाकर सीरीज जीत दर्ज करने का गोल्डन चांस है। हालांकि भारतीय टीम को अपनी फील्डिंग में सुधार करने की सख्त जरुरत है। भारत ने पहला मुकाबला 49 रन से जीता था और उसकी कोशिश सीरीज अपने कब्जे में करने की होगी।

प्रेट्र, नवी मुंबई। सीरीज के पहले मैच में 49 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम मंगलवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरे टी-20 मैच में जीत हासिल करके सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस मैच में फील्डिंग की अपनी खामियों को भी दूर करने की पूरी कोशिश करेगी। ऑस्ट्रेलिया में अपने अंतिम वनडे मुकाबले और रविवार को यहां हुए पहले टी-20 मैच के बीच कम समय के बावजूद भारतीय महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और कैरेबियाई टीम के विरुद्ध टी-20 मुकाबलों में अपनी जीत का सिलसिला नौ मैच तक पहुंचा दिया।
फील्डिंग समस्या को दूर करना होगा
हालांकि, फील्डिंग एक बार फिर टीम इंडिया का कमजोर पक्ष रहा जब जेमिमा रोड्रिग्स, स्मृति मंधाना और साइमा ठाकोर ने एक-एक कैच टपकाया। साइमा ने कियाना जोसेफ (49) का कैच उस समय छोड़ा जब वह 34 रन बनाकर खेल रही थी। डिएंड्रा डाटिन (28 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) को जेमिमा और मंधाना ने जीवनदान दिए।
यह भी पढ़ें: IND W vs WI W 2nd T20I Live Streaming: सीरीज फतेह करने पर होगी भारत की नजर, जानें कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला
हरमनप्रीत ठीक तो हैं?
कप्तान हरमनप्रीत कौर की जगह फील्डिंग के लिए उतरी मिन्नु मनि ने जरूर शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने यह नहीं बताया कि हरमनप्रीत क्यों वेस्टइंडीज की पारी के दौरान अधिकांश समय मैदान पर नहीं उतरीं। भारतीय कप्तान 14 गेंद में अविजित 13 रन की अपनी पारी के दौरान किसी भी तरह से परेशान नहीं दिखी थीं।
भारत की जीत के तुरंत बाद कोचिंग स्टाफ ने युवा प्रिया मिश्रा, राघवी बिष्ट और नंदिनी कश्यप के साथ कैचिंग अभ्यास का एक सत्र शुरू किया, लेकिन हवा ने उनके काम को मुश्किल बना दिया था।
टीम इस प्रकार है:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राघवी बिस्ट, रेणुका ठाकुर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु, साइमा ठाकोर, मीनु मनि और राधा यादव।
वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेन, शामिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, डिएंड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, जाइदा जेम्स, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर, करिश्मा रामहरक और राशदा विलियम्स।
यह भी पढ़ें: भारत ने पहले बनाया ऐतिहासिक स्कोर फिर वेस्टइंडीज को 49 रन से दी मात; जेमिमा ने खेली तूफानी पारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।