भारत ने पहले बनाया ऐतिहासिक स्कोर फिर वेस्टइंडीज को 49 रन से दी मात; जेमिमा ने खेली तूफानी पारी
भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 49 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज के पहले टी20I में जीत दर्ज की। जेमिमा रोड्रिग्स ने 35 गेंद पर 73 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में तितास साधु ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 146 रन ही बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने नवी मुंबई में रविवार 15 दिसंबर को तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर जीत दर्ज की। पहले भारत ने टी20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया, उसके बाद बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 49 रन से जीत दर्ज की।
सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जेमिमा रोड्रिग्स की 35 गेंद में 73 रनों की तूफानी पारी खेली। शेफाली वर्मा की जगह टीम में शामिल उमा छेत्री ने उपकप्तान स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। करिश्मा रामहरक ने छेत्री को 24 रन पर आउट करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।
मंधाना और जेमिमा के बीच 81 रन की साझेदारी
दूसरे छोर पर खड़ी मंधाना ने लगातार रन बनाए और उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स से अच्छा साथ मिला। रोड्रिग्स ने आकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने बेहतरीन स्वीप लगाए और मनचाही बाउंड्री लगाई। उन्होंने मंधाना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 81 रन जोड़े। इस दौरान मंधाना 54 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बावजूद भी जेमिमा का बल्ला नहीं रुका। उन्होंने सिर्फ 28 गेंद पर अर्धशतक जड़ा और पारी के आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले 35 गेंद पर 73 रन बनाए।
तितास साधु का जलवा
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में गिरी ओस पर मजबूत विपक्षी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अपना संयम बनाए रखा और मैच 49 रनों से जीत लिया। भारत को हेली मैथ्यूज के रूप में पहली सफलता मिली। इसके बाद शमीन कैम्पबेले (13) को दीप्ति शर्मा ने क्लीन बोल्ड कर दूसरी सफलता दिलाई। हालांकि, कियाना जोसेफ (49) और डिएंड्रा डॉटिन (52) ने टीम को ट्रैक पर ला दिया, लेकिन तितास साधु ने दोनों को आउट कर भारत की छोली में मैच कर दिया।
दीप्ति और राधा ने भी दिया साथ
भारत की तरफ से तितास साधु ने तीन विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति और राधा यादव को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी। इस मैच से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर से बाहर वनडे सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, महिला टीम ने उस हार को भुलाकर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।