Women T20 WC: जेमिमा-पूजा के दमदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम, वेस्टइंडीज को 20 रन से रौंदा
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 20 रन से हराया दिया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स के अर्धशतक की बदौलत 141 रन का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने चार विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भारतीय टीम ने अपना दम दिखाया है। अपने पहले अभ्यास मैच में भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 20 रन से धूल चटाई। जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतक के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। पूजा वस्त्राकर ने तीन विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। शेफाली वर्मा (7) और उप कप्तान स्मृति मंधाना (14) का बल्ला नहीं चला और दोनों जल्दी पवेलियन लौट गईं। कप्तान हरमनप्रीत महज 1 रन ही बना सकीं।
जेमिमा ने जड़ा अर्धशतक
इसके बाद यास्तिका भाटिया (24) और जेमिमा रोड्रिग्स (52) ने भारत टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। दीप्ति शर्मा ने नाबाद रहते हुए 13 रन बनाए। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए।
शिनेल हेनरी की अर्धशतकी पारी
भारत के 141 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान हेली मैथ्यूज (0) और किआना जोसेफ (1) 8 रन के स्कोर पर आउट हो गईं। शमैन कैंपबेल ने 20 रन का योगदान दिया। शिनेल हेनरी ने नाबाद रहते हुए 59 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने की कोशिश की। वेस्टइंडीज 121 रन ही बना सकी।
हालांकि, हेनरी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारतीय महिला टीम की गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की। रेणुका ने 3 ओवर में 15 रन खर्च किए। पूजा ने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 11 रन देकर दो विकेट चटकाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।