IND W vs WI W 2nd T20I Live Streaming: सीरीज फतेह करने पर होगी भारत की नजर, जानें कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला
IND W vs WI W 2nd T20I Live streaming वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टी20 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 49 रन से अपने नाम किया था। ऐसे में अब भारतीय महिला टीम की कोशिश दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले टी20 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 49 रन से अपने नाम किया था।
ऐसे में अब भारतीय महिला टीम की कोशिश दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम सीरीज में बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कब खेला जाएगा। इस मुकाबले को कहां और कैसे देख सकते हैं।
A win by 49 runs in the 1st T20I 🙌#TeamIndia take a 1-0 lead in the three-match T20I series 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/0G6LQ3gSPB#INDvWI | @IDFCFirstbank pic.twitter.com/VcsMjUQuVY
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच 17 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 6:30 बजे होगा।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर होगा। मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध होगी। मैच से जुड़ी सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी पढ़ने को मिलेंगी।
ये भी पढ़ें: Women T20 WC: जेमिमा-पूजा के दमदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम, वेस्टइंडीज को 20 रन से रौंदा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजीवन सजना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, नंदिनी कश्यप।
वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम
हेली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी, अफी फ्लेचर, ज़ैदा जेम्स, मैंडी मंगरू, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, नेरिसा क्राफ्टन, अशमिनी मुनिसर, आलिया अल्लेने, राशदा विलियम्स।
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, तीन नए खिलाड़ियों को मिली पहली बार जगह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।