Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND W vs SL W 1st T20 Live Streaming: फ्री में कैसे देखें भारत-श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच? स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 08:56 AM (IST)

    भारत और श्रीलंका (IND W vs SL W 1st T20 Live Streaming) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज आज 21 दिसंबर से विशाखापट्ट ...और पढ़ें

    Hero Image

    India vs Sri Lanka Women's 1st T20I Live Streaming डिटेल्स-

    स्पोर्ट्स डेस्क,नई दिल्ली। IND vs SL 1st T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20आई सीरीज का आगाज आज यानी 21 दिसंबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने वनडे विश्व कप का खिताब जीतने के बाद पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम कोई सीरीज खेलने जा रही है। टीम के प्रमुख खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana), प्लेयर ऑफ द सीरीद रही दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी धमाल मचाते हुए देखा जा सकता है।

    बता दें कि भारतीय महिला टीम ने आखिरी टी20 सीरीज जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जहां टीम ने 3-2 से सीरीज को अपने नाम किया था, जबकि श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मार्च में अपनी आखिरी टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें एक मैच धुलने के कारण सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

    ऐसे में ये सीरीज दोनों टीमों के लिए महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिहाज से काफी अहम होने वाली है। आइए जानते हैं फैंस कब, कैसे और कहां भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच फ्री में देख सकते हैं। 

    India vs Sri Lanka Women's 1st T20I Live Streaming डिटेल्स-

    कब खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच?

    भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच आज यानी 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच?

    भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

    कितने बजे से खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच?

    भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा और दोनों टीमों के कप्तान शाम साढ़े 6 बजे टॉस के लिए मैदान पर आएंगे।

    कैसे देख सकते हैं भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम का पहला टी20 मैच?

    भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जबकि मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

    IND-W vs SL-W: दोनों टीमों का स्क्वॉड

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा

    श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम: चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशिनी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका राणावीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मदुशानी, काव्या कविंदी, रश्मिका सेवंडी, मल्की मदारा

    यह भी पढ़ें- IND W vs SL W: श्रीलंका के विरुद्ध युवाओं को परखेगी भारतीय महिला टीम, टी-20 सीरीज में स्मृति मंधाना पर रहेंगी नजरें

    यह भी पढ़ें- India Women vs Sri Lanka Women: श्रीलंकाई महिला टीम टी-20 सीरीज के लिए पहुंची भारत, 21 दिसंबर को होगी पहली भिड़ंत