India Women vs Sri Lanka Women: श्रीलंकाई महिला टीम टी-20 सीरीज के लिए पहुंची भारत, 21 दिसंबर को होगी पहली भिड़ंत
India Women vs Sri Lanka Women: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ 21 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भा ...और पढ़ें

IND W vs SL W T20I Series: श्रीलंकाई महिला टीम पहुंची भारत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम वनडे विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ 21 दिसंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भाग लेने के लिए बुधवार को भारत पहुंच गई है।
इस सीरीज के पहले दो मैच 21 और 23 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे, जबकि बाकी तीन मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में होंगे। चमारी अटापट्टू के नेतृत्व वाली टीम सीनियर और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है।
IND W vs SL W T20I Series: 21 दिसंबर को होगी पहली भिड़ंत
दरअसल, श्रीलंका ने पिछले लंबे समय से टीम के नियमित सदस्य रहे कुछ खिलाड़ियों को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर कर दिया है।
इन खिलाड़ियों में अनुष्का संजीवनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका दासनायके और अचिनी कुलसुरिया शामिल हैं। संजीवनी की अनुपस्थिति में कौशिनी नुथ्यांगना विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकती है।
17 साल की स्पिनर शशिनि गिम्हानी और 19 साल की मध्यम गति की गेंदबाज रश्मिका सेवंदी की टीम में वापसी हुई है।
Chennai, Tamil Nadu: The Sri Lanka women's cricket team arrived in Chennai to play a five-match T20 series against the India women's cricket team pic.twitter.com/BWKla8EFS4
— IANS (@ians_india) December 17, 2025
IND W vs SL W: श्रीलंकाई महिला टीम इस प्रकार-
चमारी अटापट्टू (कप्तान) हर्षिता समाराविक्रमा (उपकप्तान) हसिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, इमेशा दुलानी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मालशा शेहानी, इनोका रणवीरा, शशिनी गिम्हानी, निमेश मधुशानी, काव्या कविंदी, मल्की मदारा, रश्मिका सेवंदी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।