AUS-W vs IND-W Live Streaming: सीरीज बराबर करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, इंडिया में ऐसे देखें मैच
पहला वनडे मैच गंवाने के बाद भारतीय महिला टीम वापसी करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच भारतीय समयानुसार सुबह 515 बजे शुरू होगा जबकि टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 445 बजे होगा। हरमन ब्रिगेड बैटिंग फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में भारत को पांच विकेट से मात दी थी। मेगन ने उम्दा गेंदबाजी की थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पहला वनडे मैच गंवाने के बाद भारतीय महिला दूसरे वनडे मैच में वापसी करना चाहेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी औंधे मुंह गिर गई थी। टीम इंडिया सिर्फ 100 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन स्कट ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए और भारतीय बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी।
गलतियों से सीखना चाहेगी टीम
पहले मैच में हुई गलतियों से सीख लेकर भारतीय टीम जीत के ट्रैक पर लौटना चाहेगी। हरमन ब्रिगेड बैटिंग, फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। पहले वनडे में भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रेड्रिगेज, हरलीन देओल और ऋचा घोष बल्ले से अच्छा नहीं कर पाई थीं। रेणुका सिंह ने गेंदबाजी में जरूर 3 विकेट हासिल किए।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच कब होगा?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच रविवार, 8 दिसंबर को होगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:15 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 4:45 बजे होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण कहां देखें?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स-1 और स्टार स्पोर्ट्स-2 पर लाइव प्रसारण के लिए उपलब्ध होगा।
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा जागरण डॉट कॉम पर मैच से जुड़ी पलपल की अपडेट और भी आप खबरें पढ़ सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।