IND W vs SL W: स्मृति मंधाना ने शतक जड़कर रचा इतिहास, महिला वनडे के फाइनल में ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी भारत
ट्राई नेशन के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना मेजबान श्रीलंका से है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। इसमें स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेली। मंधाना ने शतक तो भारतीय टीम ने 340 से ज्यादा का स्कोर कर इतिहास रचा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ट्राई सीरीज के फाइनल में स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। वह महिला वनडे में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में तीसरी बल्लेबाज बन गई हैं। यही नहीं भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के क्लब में एंट्री मार ली है। भारतीय टीम महिला वनडे के फाइनल में 340 से ज्यादा का स्कोर करने वाली दूसरी टीम बनी।
ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने शानदार अंदाज में भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी हुई।
मंधाना ने रचा इतिहास
प्रतिका रावल 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि, दूसरे छोर पर खड़ी स्मृति मंधाना ने 55 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उपकप्तान का बल्ला यहीं नहीं रूका और 31वें ओवर में 92 गेंद का सामना करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।
यह उनके वनडे करियर का 11वां शतक है। इस तरह वह इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को पछाड़ते हुए महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीसरी सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बल्लेबाज बन गईं। उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। मंधाना 102 गेंद पर 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 116 रन बनाकर आउट हुईं।
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली बल्लेबाजः-
- मेग लैनिंग - 15
- सूजी बेट्स - 13
- स्मृति मंधाना - 11
- टैमी ब्यूमोंट - 10
भारत बनी दूसरी टीम
इसके अलावा भारतीय टीम ने भी इतिहास रचा। भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। यह महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 3 अप्रैल 2022 को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 356/5 का स्कोर बनाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।