Womens Tri Series 2025: फाइनल में Smriti Mandhana की धुंआधार पारी, ठोकी वनडे करियर की 11वीं सेंचुरी
विमंस ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में रविवार को भारतीयबल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। उन्होंने इस शतक के लिए 92 गेंदों का सहारा लिया। यह मंधाना के वनडे करियर का 11वां शतक है। उन्होंने 101 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। ड्यूमी विहंगा की गेंद पर हर्षिता मडावी ने मंधाना का कैच लपका। भारत ने 50 ओवर में 342 रन बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। विमंस ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतक लगाया। उन्होंने 92 गेंदों पर इस सेंचुरी को पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 2 छक्के निकले। यह मंधाना के वनडे करियर का 11वां शतक है। उन्होंने 101 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली। ड्यूमी विहंगा की गेंद पर हर्षिता मडावी ने उनका कैच लपका।
मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इनोका रानावीरा ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। 15वें ओवर में उन्होंने रावल को पवेलियन की राह दिखाई। प्रतीका ने 49 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
CENTURY! 🙌
11th ODI HUNDRED for vice-captain Smriti Mandhana 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/RSxCm0jSz2
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
पहले विकेट गिरने के बाद मंधाना ने हरलीन देओल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। इस दौरान मंधाना ने पहले अर्धशतक और फिर शतक पूरा किया। 31वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर 3 चौके लगाकर उन्होंने इस सेंचुरी को पूरा किया। उन्होंने ओवर में बैक टू बैक 4 चौके लगाए। देवमी विहंगा की गेंद पर मंधाना ने हर्षिता मदावी को कैच थमा दिया और उनकी शानदार पारी का अंत हुआ। देवमी विहंगा की फुल डिलीवरी पर मंधाना ने गेंद को बैकवर्ड पॉइंट पर चिप कर दिया।
ये भी पढ़ें: IND W vs SA W: रोड्रिग्स के शतक, अमनजोत की गेंदबाजी ने दिलाई भारत को फाइनल में जगह, साउथ अफ्रीका की मेहनत गई बेकार
स्मृति मंधाना ने पिछली 20 वनडे पारियों में जबरदस्त बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह 6 शतक के साथ ही 5 अर्धशतक लगा चुकी हैं। उनका प्रदर्शन इस प्रकार 117(127), 136(120), 90(83), 5(7), 0(2), 100(122), 8(10), 9(8), 105(109), 91(102), 53(47), 4(19), 41(29), 73(54), 135(80), 43(46), 36(54), 18(28), 51(63), 116(101) है।
भारत ने पहले बल्लेबाज करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 342 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाफ भारत का 342/7 स्कोर किसी भी महिला वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 3 अप्रैल 2022 को क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 356/5 था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।