Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India W vs Sri Lanka W Live Streaming: फ्री में कैसे देखें महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला मैच? भारत की श्रीलंका से भिंड़त

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 10:44 AM (IST)

    आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज आज से है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच पहला मुकाबला गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में खेला जाना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम घरेलू मैदान पर जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में जानते हैं फैंस कैसे फ्री में ये मैच देख सकते हैं।

    Hero Image
    India W vs Sri Lanka W Live Streaming Details:

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India W vs Sri Lanka W live Streaming: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का आज ये आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका टीम के बीच आज गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में होना है। घरेलू मैदान पर खेले के फायदे को उठाने के इरादे से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम की नजरें पहले मैच में जीत का खाता खोलने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम का मिशन 47 साल बाद पहला आईसीसी खिताब जीतना है। 'विमेन इन ब्यू' ने इस टूर्नामेंट से पहले न्यूजीलैंड पर 4 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि श्रीलंकाई टीम को वार्म-अप मैंच में एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में जानते हैं महिला विश्व कप 2025 के पहले मैच को फैंस कब, कैसे और कहां फ्री में देख सकते हैं।

    India W vs Sri Lanka W Live Streaming Details:

    • तारीख: 30 सितंबर 2025
    • दिन: मंगलवार
    • समय: 3:00 PM (भारतीय समयानुसार)
    • टॉस: 2:30 PM
    • वेन्यू: एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी (बरसापारा)
    • टीवी पर कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
    • लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार

    कब खेला जाएगा भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच?

    भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम (India W vs Sri Lanka W Live Streaming) के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच आज यानी 30 सितंबर से खेला जाना है।

    कहां खेला जाना है भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच?

    भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाना है।

    कितने बजे से खेला जाएगा भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच?

    भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।आधे घंटे पहले टॉस होगा।

    टीवी पर कैसे देखें भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच?

    भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं।

    फोन पर कैसे देखें भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच?

    भारत महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच वनडे विश्व कप 2025 का पहला मैच फैंस फोन पर जियोहॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

    IND W vs SL W Squads: दोनों टीमें-

    टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरूंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

    श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, विष्मी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डिसिल्वा, अनुष्का संजीवनी, इमेशा दुलानी, ड्यूमी विहांगा, पियूमी वत्सला, इनोका रणवीरा, सुगंदिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, मल्की मडारा, अचिनी कुलसूर्या

    यह भी पढ़ें- Women ODI World Cup: एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप की बारी, शुरू हो रहा है महिला क्रिकेट का 'महाकुंभ'

    यह भी पढ़ें- Women World Cup: अरुंधति और श्री चरणी का सपना खिताबी सूखा खत्म करना, सचिन और धोनी से ली है प्रेरणा