Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऋतुराज का टाइम आएगा' सूर्यकुमार यादव ने बताई CSK कप्तान के टीम इंडिया से बाहर होने की वजह

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 06:59 PM (IST)

    साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टीम इंडिया का चयन हुआ थो तो ऋतुराज गायकवाड़ का नाम टीम में नहीं था। गायकवाड़ वो खिलाड़ी हैं जो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं लेकिन टीम इंडिया से उन्हें नजरअंदाजी मिल रही है। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि जल्द ही गायकवाड़ का टाइम आएगा।

    Hero Image
    सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर कही बड़ी बात

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का समर्थन किया है और कहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान जल्दी टीम इंडिया में वापसी करेंगे। घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे गायकवाड़ को साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम में भी जगह नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। मैच से पहले गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा कि गायकवाड़ का घरेलू क्रिकेट में फॉर्म और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने जो किया है वो शानदार है। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ के बल्लेबाज का जो योगदान रहा है वो शानदार रहा है और वह जल्दी टीम में वापसी करेंगे।

    यह भी पढ़ें- IND vs SA: Suryakumar Yadav हैं तो मुमकिन है, एक विस्फोटक पारी और धराशायी हो जाएंगे रोहित-विराट के धाकड़ रिकॉर्ड

    ऋतुराज शानदार खिलाड़ी

    सूर्यकुमार ने कहा कि ऋतुराज शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, "ऋतुराज शानदार खिलाड़ी हैं और सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा कर रहे हैं। कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो उनसे पहले से अच्छा खेल दिखा रहे हैं। एक रुटीन और एक प्रोसेस होता है जो मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट फॉलो कर रहा है। वह लगातार अच्छा कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनका समय आएगा।"

    गायकवाड़ ने चलाया बल्ला

    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अभी तक 472 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.2 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन फिफ्टी निकली हैं। वह स्टैंडआउट खिलाड़ी रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनका बल्ला चला था और टीम इंडिया से खेलते हुए उन्होंने पहले मैच में 49 और दूसरे मैच में 77 रन बनाए थे।

    इसके बाद भी गायकवाड़ को न ही टेस्ट टीम में जगह मिली और न ही साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया। इस समय वह ऑस्ट्रेलिया में हैं और इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- पृथ्वी शॉ के बुरी हालत देख ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को आई दया, खत लिखकर बढ़ाया मदद का हाथ