Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: IND vs PAK मैच ने तोड़े रिकॉर्ड, व्यूअरशिप के मामले में कोई नहीं सानी, जानिए कितने लोगों ने देखा मैच?

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:15 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान का मैच क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा और रोमांचक मैच क्यों माना जाता है ये बात एक बार फिर साबित हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच ने व्यूअरशिप के मामले में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस मैच को टीवी पर करोड़ों लोगों ने देखा और नया रिकॉर्ड बना दिया।

    Hero Image
    भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को दी थी मात

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम जब भी आमने-सामने होती हैं रोमांच अपने सिर पर होता है। मैच के दिन से पहले ही माहौल जमने लगता है और सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ के अलावा अखबारों की सुर्खियां भी इसी मैच से बनती हैं। एक बार फिर ये साबित हुआ है कि क्रिकेट की दुनिया में इससे बड़ा मैच नहीं है। ये साबित हुआ इस मैच को देखने वाले रिकॉर्ड लोगों की तादाद से।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में 23 फरवरी को इन दोनों टीमों का मैच हुआ था और इस मैच ने व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है। टीवी पर इस मैच को 20.6 करोड़ लोगों ने देखा है। इसी के साथ ये मैच बार्क की रेटिंग में वर्ल्ड कप मैचों को छोड़कर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बना है।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान क्रिकेट की 1 साल में हालत सुधार दूंगा, Yograj Singh ने वसीम-शोएब को दिया अल्‍टीमेटम

    इस मैच को छोड़ा पीछे

    चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये दोनों वनडे वर्ल्ड कप-2023 में आमने-सामने हुई थीं, लेकिन व्यूअरशिप के मामले में मौजूदा मैच उस मैच से आगे निकल गया है। वर्ल्ड कप के मुकाबले चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की टीआरपी तकरीबन 11 प्रतिशत ज्यादा थी। मैच के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर जियोस्टार ने इस बातकी जानकारी दी है। इस मैच को कुल 2,609 मिनट टीवी पर देखा गया है।

    विराट कोहली ने एक बार फिर बताया कि वह बड़े मैच के खिलाड़ी हैं। इस मैच में कोहली ने शानदार शतक जमाया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे थे। उन्होंने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की 51वां शतक जमाया था। कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए थे।

    फाइनल पर नजरें

    पाकिस्तान को मात देकर भारत ने सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की कर ली थी। फिर उसने ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम की बाधा को पार किया। अब फाइनल में उसका सामना एक बार फिर न्यूजीलैंड से होना है। ये मैच रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस बार न्यूजीलैंड को कोई मौका देना नहीं चाहेगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: ओ भाई, जज्‍बात पलट गए, हालात बदल गए... पाकिस्‍तान को अपने ही फैन ने लूटा; वीडियो हुआ वायरल