Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान क्रिकेट की 1 साल में हालत सुधार दूंगा, Yograj Singh ने वसीम-शोएब को दिया अल्‍टीमेटम

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्‍तान टीम बाहर हो चुकी है। 19 फरवरी से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेजबान पाकिस्‍तान को न्‍यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय टीम ने मोहम्‍म रिजवान की कप्‍तानी वाली टीम को शिकस्‍त दी। 2 हार के साथ ही पाकिस्‍तान टीम का सफर इस इवेंट में थम गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 26 Feb 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    अगले मैच में बांग्‍लादेश से टकराएगी पाकिस्‍तान। इमेज- पीसीबी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान पाकिस्‍तान टीम ही सबसे लाचार नजर आई। मेजबान होने के बाद भी टीम 6 दिन के भीतर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मोहम्‍मद रिजवान की कप्‍तानी वाली पाकिस्‍तान टीम को अपने शुरुआती 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदा। पाकिस्‍तान के इस जले पर भारतीय टीम ने नमक छिड़क दिया। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। गुरुवार को पाकिस्‍तान का सामना बांग्‍लादेश से होगा। हालांकि, इस मैच की जीत-हार से पाकिस्‍तान को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। टीम अपने अभियान का अंत जीत के साथ कर सकती है।

    1 साल में सुधार देंगे

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्‍तान की खस्‍ता हालत पर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाक टीम को खास ऑफर दिया है। योगराज सिंह ने का कहना है कि वह पाकिस्‍तान क्रिकेट की हालत 1 साल में सुधार देंगे।

    योगराज सिंह ने वसीम अकरम और शोएब अख्तर सहित पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों की आलोचना की और मेंस टीम का मजाक बनाने पर निराशा व्यक्त की। योगराज ने युवा खिलाड़ियों को सलाह देने के बजाय कमेंट्री और फाइनेंशियल लाभ को प्राथमिकता देने के लिए पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटरों की आलोचना की। साथ ही कहा कि उन्हें अब पहले से कहीं ज्यादा मार्गदर्शन की जरूरत है।

    ये भी पढ़ें: Babar Azam को भारतीय दिग्गज से मिला खास ‘गुरुमंत्र’, मान ली ये बात तो होगा बेड़ा पार!

    सब लोग हंस रहे हैं

    योगराज सिंह ने स्पोर्ट्सनेक्स्ट से बातचीत में कहा, "वसीम अकरम जैसे इतने बड़े खिलाड़ी ऐसी बातें कह रहे हैं? उनके आस-पास के लोग हंस रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए। शोएब अख्तर इतने बड़े खिलाड़ी हैं। आप पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तुलना रोहित शर्मा और विराट कोहली से कर रहे हैं? वसीम जी आप वहां बैठे हैं और पैसा कमा रहे हैं। अपने देश वापस जाएं और एक कैंप आयोजित करें। मैं देखना चाहता हूं कि आपमें से कौन से महान खिलाड़ी पाकिस्तान को विश्व कप जीतने में मदद कर सकते हैं। यदि नहीं तो इस्तीफा दें।"

    1 साल में बेहतर बना दूंगा 

    योगराज सिंह ने कहा, "अगर मैं पाकिस्तान जाता हूं, तो मैं एक साल के भीतर टीम को बेहतर बना दूंगा। आप सभी मुझे याद रखेंगे। यह सब जुनून के बारे में है। योगराज सिंह प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन 12 घंटे देते हैं। आपको अपना खून और पसीना अपने देशवासियों, अपने खिलाड़ियों को समर्पित करना होगा।" उन्होंने कहा, "कमेंट्री बॉक्स में बैठकर बड़ी-बड़ी बातें करने से कोई फर्क नहीं पड़ता।"

    ये भी पढ़ें: पाकिस्‍तान को धोने के बाद चमके Virat Kohli, ICC रैंकिंग में लगाई छलांग; किंग की टॉप-5 में हुई एंट्री