IND vs PAK मैच में दर्द के साथ दिखे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने इस तरह की दुख कम करने की कोशिश
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं है। हालांकि वह मैच का लुत्फ लेने रविवार को दुबई पहुंचे। इस दौरान उनके चेहर पर टीम में न होने का दुख साफ नजर आ रहा था। मैच के दौरान बुमराह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। वह आईसीसी के चेयरमैन जय शाह से भी मिले।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए जब टीम इंडिया का एलान हुआ था तब भारतीय फैंस को झटका लगा था। टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए थे। फिर भी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बुमराह पहुंच गए।
बुमराह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं। वह अपनी गेंदबाजी से मैच पलटने का दम रखते हैं और जब ऐसा खिलाड़ी एक बड़े मैच में चोट के कारण बाहर बैठता है तो फिर उसके चेहरे पर दर्द, दुख साफ दिखता है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुमराह जब पहुंचे तो उनके चेहरे पर ये दुख साफ नजर आ रहा था कि वह इतने बड़े मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!
जय शाह ने किया दुख कम
बुमराह इस मैच का लुत्फ लेने पहुंचे साथ ही उन्हें आईसीसी ने भी सम्मानित किया और वो दुख कम करने की कोशिश की जिससे वो झेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। रविवार को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने उनको इस अवॉर्ड से नवाजा। इसके अलावा बुमराह को साल-2024 की टी20 टीम में भी चुना गया था। इसकी कैप भी बुमराह ने जय शाह से हासिल की।
Jasprit Bumrah receives his #ICCAwards and Team Of The Year caps for a stellar 2024 🙌
— ICC (@ICC) February 23, 2025
ICC Men’s Cricketer Of The Year 🎖️
ICC Men’s Test Cricketer Of The Year 🎖️
ICC Men’s Test Team Of The Year 🧢
ICC Men’s T20I Team Of The Year 🧢 pic.twitter.com/WW5tz8hSFy
टीम के साथियों से मिले बुमराह
इस दौरान बुमराह ने अपनी टीम के साथियों से भी मुलाकात की। टीम के साथियों के साथ मिलकर बुमराह खुश नजर आए, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं ये टीस तो होगी ही कि वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के बीच में पीठ में चोट लग गई थी। इसी कारण दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।
Rohit Sharma & Co. are putting in the hard yards, preparing for cricket’s greatest rivalry! 💙🔥#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇮🇳 🆚 🇵🇰 | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/XRaAhy0XKM
बुमराह को फिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। वह एनसीए में अपना इलाज करा रहे थे। हालांकि, उनकी चोट ठीक नहीं हो पाई और आखिरकार फैंस को उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं दिखा। बुमराह की पत्नी आईसीसी के साथ बतौर ब्रॉडकास्टर काम करती हैं। वह भी इस मैच के दौरान उनके साथ दिखीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।