Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK मैच में दर्द के साथ दिखे जसप्रीत बुमराह, जय शाह ने इस तरह की दुख कम करने की कोशिश

    भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में नहीं है। हालांकि वह मैच का लुत्फ लेने रविवार को दुबई पहुंचे। इस दौरान उनके चेहर पर टीम में न होने का दुख साफ नजर आ रहा था। मैच के दौरान बुमराह ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। वह आईसीसी के चेयरमैन जय शाह से भी मिले।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    भारत और पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे जसप्रीत बुमराह

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के लिए जब टीम इंडिया का एलान हुआ था तब भारतीय फैंस को झटका लगा था। टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हो गए थे। फिर भी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच में बुमराह पहुंच गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हैं। वह अपनी गेंदबाजी से मैच पलटने का दम रखते हैं और जब ऐसा खिलाड़ी एक बड़े मैच में चोट के कारण बाहर बैठता है तो फिर उसके चेहरे पर दर्द, दुख साफ दिखता है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुमराह जब पहुंचे तो उनके चेहरे पर ये दुख साफ नजर आ रहा था कि वह इतने बड़े मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: रोहित शर्मा ने कर दी बड़ी गलती, प्लेइंग-11 में इस खिलाड़ी को न चुन पहुंचा दिया पाकिस्तान को फायदा!

    जय शाह ने किया दुख कम

    बुमराह इस मैच का लुत्फ लेने पहुंचे साथ ही उन्हें आईसीसी ने भी सम्मानित किया और वो दुख कम करने की कोशिश की जिससे वो झेल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को साल 2024 में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। रविवार को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने उनको इस अवॉर्ड से नवाजा। इसके अलावा बुमराह को साल-2024 की टी20 टीम में भी चुना गया था। इसकी कैप भी बुमराह ने जय शाह से हासिल की।

    टीम के साथियों से मिले बुमराह

    इस दौरान बुमराह ने अपनी टीम के साथियों से भी मुलाकात की। टीम के साथियों के साथ मिलकर बुमराह खुश नजर आए, लेकिन उनके मन में कहीं न कहीं ये टीस तो होगी ही कि वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के बीच में पीठ में चोट लग गई थी। इसी कारण दूसरी पारी में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।

    बुमराह को फिर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था। वह एनसीए में अपना इलाज करा रहे थे। हालांकि, उनकी चोट ठीक नहीं हो पाई और आखिरकार फैंस को उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में नहीं दिखा। बुमराह की पत्नी आईसीसी के साथ बतौर ब्रॉडकास्टर काम करती हैं। वह भी इस मैच के दौरान उनके साथ दिखीं।

    यह भी पढ़ें- Axar Patel का अभेद निशाना, पलक झपकते ही बिखेर दीं गिल्लियां, पाकिस्‍तानी खेमे में मायूसी