Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Axar Patel का अभेद निशाना, पलक झपकते ही बिखेर दीं गिल्लियां, पाकिस्‍तानी खेमे में मायूसी

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:51 PM (IST)

    Axar Patel चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान से हो रहा है। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्‍तान को सधी हुई शुरुआत भी मिली। हालांकि इसके बाद टीम को लगातार 2 झटके गले। अक्षर पटेल ने शानदार थ्रो पर इमाम को पवेलियन भेजा।

    Hero Image
    अक्षर पटेल का रॉकेट थ्रो। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्‍तान मुकाबले का दिन आज आ ही गया। दोनों ही टीमें दुबई के मैदान में आमने-सामने हैं। पाकिस्‍तान के कप्‍तान मोहम्‍मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी चुनी। रिजवान का यह फैसला काफी हद तक सही भी साबित हुआ। पाक टीम को अच्‍छी शुरुआत मिली, वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्‍तान को लगे 2 झटके

    इस बीच मोहम्‍मद शमी कुछ तकलीफ में नजर आए और मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, शमी की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या ने भारत की वापसी कराई। 9वें ओवर में हार्दिक ने बाबर आजम को पवेलियन भेजा। अगले ही ओवर में पाकिस्‍तान को दूसरा झटका लगा। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक 1 रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए।

    अक्षर पटेल का रॉकेट थ्रो

    कुलदीप की गेंद पर इमाम ने मिड ऑन की तरफ शॉट लगाया और वह तेजी से भागे। इमाम डेंजर एंड पर भाग रहे थे ऐसे में वह रन आउट हो गए। मिड ऑन पर अक्षर पटेल ने फुर्ती दिखाई और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बिल्कुल सही निशाना साधा और पलक झपकते ही गिल्लियां बिखेर दीं। अच्‍छी शुरुआत के बाद पाकिस्‍तान की टीम बैक फुट पर आ गई। अक्षर के थ्रो की काफी तारीफ हो रही है।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: टल गई अनहोनी... पहले ओवर में फेंकी लगातार पांच वाइड, फिर शमी हुए चोटिल; वापस आकर रफ्तार से डराया

    इमाम ने बनाए 10 रन

    इमाम उल हक ने 26 गेंदों का सामना किया और 10 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने कोई बाउंड्री नहीं लगाई। फखर जमान के चोटिल होने के कारण इमाम को टीम में जगह मिली थी। हालांकि, वह इस मौके का पूरा लाफ नहीं उठा पाए। दूसरी ओर पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्‍होंने 26 गेंदों का सामना किया और 23 रन बनाए। अपनी पारी में बाबर ने 5 चौके भी लगाए।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: भारत-पाकिस्‍तान मैच से खत्‍म हुआ फैंस का मोह! दुबई से चौंकाने वाली तस्‍वीरें सामने आईं