Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: टल गई अनहोनी... पहले ओवर में फेंकी लगातार पांच वाइड, फिर शमी हुए चोटिल; वापस आकर रफ्तार से डराया

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 03:13 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गेंदबाजी करने के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा है। मोहम्मद शमी पैर में चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर मैदान पर फील्डिंग करने आए हैं। चोट की कितनी गंभीर है ये बाद में पता चलेगा।

    Hero Image
    मोहम्मद शमी चोट की वजह से मैदान से बाहर गए। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गेंदबाजी करने के दौरान भारत को बड़ा झटका लगा। मोहम्मद शमी पैर में चोट की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद वह मैदान पर वापस आ गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान से बाहर गए हैं। वह शुरुआत से ही पूरी लय में नहीं दिख रहे थे। अपने तीसरे ओवर के दौरान, रन-अप पर लौटते समय उन्होंने फिजियो को बुलाया, जिससे संकेत मिला कि उनके दाएं टखने में कोई परेशानी हो सकती है। हालांकि, उन्होंने ओवर पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए।

    एड़ी की हो चुकी है सर्जरी

    गौरतलब है कि शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद से एड़ी की चोट से जूझ रहे थे और उनकी रिहैब प्रक्रिया बेहद कठिन रही थी। अब यह देखना होगा कि उनकी यह नई परेशानी कितनी गंभीर है और क्या वह आगे मैच में वापसी कर पाएंगे या नहीं। फिलहाल, उनकी जगह मैदान पर वॉशिंगटन सुंदर फील्डिंग करने आए।

    फेंकी लगातार पांच वाइड

    भारत की तरफ से मोहम्मद शमी पहला ओवर करने आए। इस ओवर में शमी ने 11 गेंद फेंकी। क्योंकि शमी ने लगातार पांच वाइड की। यह अनचाहा रिकॉर्ड भी रहा। शमी का यह ओवर चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय द्वारा किया गया सबसे लंबा और टूर्नामेंट में अब तक का दूसरा सबसे लंबा ओवर है।

    वापस आकर खिलाड़ियों को डराया

    शमी के 11 गेंदों वाले ओवर ने जसप्रीत बुमराह के नौ गेंदों वाले ओवर को पीछे छोड़ दिया, संयोग से यह भी पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ओवल में उनकी आखिरी भिड़ंत के दौरान आया था। हालांकि, बाद में मैदान पर वापसी करते हुए शमी ने अपनी रफ्तार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को डराया।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: आपने घबराना नहीं है पड़ोसियों... एक को हराने के बाद अब दूसरे की बारी

    यह भी पढ़ें- Mohammed Shami: 'मुझे यकीन नहीं था कि मैं...' शमी ने बताई वापसी की कहानी, फ्लाइंग किस देने का खोला राज