Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: आपने घबराना नहीं है पड़ोसियों... एक को हराने के बाद अब दूसरे की बारी

    भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में रविवार को मैच खेला जाना है। भारत ने अपने पहले मैच में पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को हराया था। वहीं अब दूसरे मैच में उसके सामने एक और पड़ोसी मुल्क होगा जो अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से मात खा चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच पर पूरी दुनिया की नजरें हैं।

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 22 Feb 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारत की नजरें पाकिस्तान को पटकने पर

    अभिषेक त्रिपाठी, जागरण नई दिल्ली: आपने घबराना नहीं है पड़ोसियों...क्योंकि जिस तरह भारत और पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने-अपने पहले मैचों में प्रदर्शन किया है उससे भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

    वर्ष 2020 में जब कोविड फैला तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान अपने देश की जनता को संबोधित करने आए। पाकिस्तान की जनता को कोविड से बचने की सलाह देते हुए इमरान ने कहा, 'सबसे पहले तो आपने घबराना नहीं है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK Playing XI: गौतम गंभीर लेंगे बड़ा रिस्क, अपने चहेते खिलाड़ियों को करेंगे बाहर! जानिए कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11

    अख्तर ने भी कही थी ये बात

    2021 में दुबई में हुए टी20 विश्व कप से पहले जब भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले थे तो पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम की चुटकी लेते हुए कहा था, सबसे पहले आपने घबराना नहीं है।' एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने सामने हैं। 12 साल बाद खिताब जीतने उतरी भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में एक पड़ोसी बांग्लादेश को छह विकेट से हराया और अब दूसरे पड़ोसी देश पाकिस्तान की बारी है।

    भारत और पाकिस्तान की टीमें जब रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरेंगी तो क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा। 2017 में जब अंतिम बार यह आइसीसी टूर्नामेंट खेला गया था, तब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें दो बार भिड़ी थीं। ग्रुप चरण में भारत ने बाजी मारी तो पाकिस्तान ने फाइनल जीतकर भारत को वो घाव दिया, जिसकी टीस अब भी भारतीय खिलाड़ियों के मन में होगी।

    मौजूदा टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आठ साल पहले फाइनल हारने वाली टीम में शामिल थे। विराट, रोहित और जडेजा का संभवत: यह अंतिम वनडे टूर्नामेंट होगा और ये तीनों इस बार पाकिस्तान को हराकर उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ध्वस्त करना चाहेंगे।

    पाकिस्तान के लिए अहम मैच

    न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद अगर पाकिस्तान यह मुकाबला भी हार जाती है तो उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावना न के बराबर होगी। ऐसे में पाकिस्तानियों के मन में पिछले वर्ष वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी-20 विश्व कप की तरह ही यहां से भी ग्रुप चरण में बाहर होने की घबराहट होगी।

    प्रचंड फॉर्म में हैं गिल

    शुभमन गिल इन दिनों वनडे क्रिकेट की 'रन मशीन' साबित हो रहे हैं और उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच कहां खेला जा रहा है या विरोधी टीम कौन सी है। इंग्लैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद दुबई में बांग्लादेश के विरुद्ध भारत के पहले मैच में उनके सामने चुनौती अलग थी। पिच धीमी थी और गेंदबाज लगातार बल्लेबाजों की कमियां तलाश रहे थे।

    इसके बावजूद गिल ने आठवां वनडे शतक जड़ा और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने 125 गेंद में शतक पूरा किया जो उनका सबसे धीमा शतक है लेकिन शायद यह उनके करियर की सबसे महत्वपूर्ण पारी भी। बरसों से भारतीय बल्लेबाजी की धुरी रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के करियर के अंतिम दौर में गिल का फार्म भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध आगामी मैचों में भारत को उनसे इसी प्रदर्शन की जरूरत होगी।

    बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने कुछ बेहतरीन स्ट्रोक्स लगाए जिसमें तेज गेंदबाज तंजीम हसन को लगाया पुल शॉट शामिल हैं। स्पिनरों और तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भी उन्होंने सहजता से खेला और इस दौरान 52 गेंद में 30 रन ही बनाए, लेकिन उस समय विकेट बचाकर खेलना ज्यादा आवश्यक था।

    गिल ने मैच के बाद कहा, "यह मेरे करियर की सबसे संतोषजनक पारियों में से एक थी। मुझे अंत तक टिककर खेलना था और मैंने वही कोशिश की।"

    शमी ने पूरी की बुमराह की कमी

    चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका था और दूसरी टीमों ने भी राहत की सांस ली थी। खुद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतों भी बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय टीम को हराने की संभावनाएं तलाश रहे थे, लेकिन चोट से वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर किसी का ध्यान ही नहीं था। इंग्लैंड के विरुद्ध टी-20 और वनडे सीरीज में बेहद साधारण दिख रहे शमी ने पहले ही मैच में पांच विकेट झटककर दिखा दिया कि उनकी अगुआई में भारतीय तेज गेंदबाजी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

    शमी ने बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी और दूसरे छोर से हर्षित राणा ने उनका भरपूर साथ दिया। अब पाकिस्तान के विरुद्ध भी भारतीय टीम को अपने इस सदाबहार गेंदबाज से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी, वहीं पाकिस्तानी खेमा भी शमी के विरुद्ध रणनीति बनाने में जुट गया होगा।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 'हम कमजोर हैं', पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को नहीं है अपनी टीम पर भरोसा, बताया भारत की ताकत क्या है?