Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शर्म आनी चाहिए': Asia Cup 2025 में भारत-पाकिस्‍तान मैच का प्रोमो देख भड़के फैंस, BCCI और सहवाग की लगाई क्‍लास

    एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्‍ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्‍तान मैच का प्रोमो जारी किया है। इसके बाद से ही सोनी स्पोर्ट्स लोगों के निशाने पर आ गया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    एशिया कप 2025 का प्रोमो हुआ जारी। इमेज- एक्‍स

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का काउंट डाउन जारी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्‍ट पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। सोनी स्पोर्ट्स ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्‍तान मैच का प्रोमो जारी किया है। इसके बाद से ही सोनी स्पोर्ट्स लोगों के निशाने पर आ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्रोमो में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग नजर आ रहे हैं। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच के प्रोमो पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, 23 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी। ऐसे में एशिया कप का बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।

    फैंस ने अब सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का बहिष्कार करने की आवाज उठाई है। साथ ही भारत पाकिस्तान मुकाबले को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई और सहवाग की भी आलोचना की है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में सहवाग ने कहा, "हम विश्व चैंपियन हैं। हमने अभी-अभी विश्व कप, टी20 विश्व कप जीता है और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप में सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। उम्मीद है कि हम एशिया कप जीतेंगे।"

    उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमारी टीम बहुत अच्छी है। सूर्यकुमार यादव टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। वह टी20 फॉर्मेट में टॉप खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि उनकी कप्तानी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि जब स्काई ने कप्तानी संभाली थी तो हमने कई टी20 मैच जीते थे। मुझे यकीन है कि हम एशिया कप भी जीतेंगे।"

    एशिया कप 2025 में 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। भारत को यूएई, पाकिस्तान और ओमान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। 14 सितंबर को भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा और 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ ग्रुप स्‍टेज का आखिरी मैच खेलेगा।

    एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए UAE टीम का एलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्‍तान

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 T20: रोहित-विराट नहीं, एशिया कप इतिहास में छक्कों का बादशाह कौन; टॉप 5 बल्लेबाजों के देखें नाम