IND vs OMAN Live Streaming: जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी भारतीय टीम, बदल गया है लाइव मैच देखने का पता
एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम ओमान से टकराएगी। भारतीय टीम सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं 2 हार के साथ ओमान टीम का सफर समाप्त हो चुका है। ऐसे में जहां सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी तो वहीं ओमान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारतीय टीम का सामना ओमान से होगा। भारतीय टीम पहले 2 मैच में जीत के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं लगातार 2 हार के साथ ओमान टीम का सफर समाप्त हो चुका है।
ऐसे में जहां सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी की कोशिश जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी तो वहीं ओमान टीम जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेगी। आइए जानते हैं कि भारत और ओमान की टक्कर कब होगी। यह मुकाबला कहां खेला जाएगा और भारत में मुकाबले के प्रसारण-लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला शुक्रवार, 19 सितंबर को खेला जाएगा।
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेल जाएगा।
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस 7:30 बजे होगा।
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले को टीवी पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले को टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारत और ओमान के बीच एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले को मोबाइल पर सोनी लिव एप पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट और अन्य सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर पढ़ने को मिलेगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
ओमान टीम इस प्रकार है
जतिंदर सिंह, विनायक शुक्ला, मोहम्मद नदीम, हम्माद मिर्जा, आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, सुफयान महमूद, शकील अहमद, आर्यन बिष्ट, समय श्रीवास्तव, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद नदीम।
यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025: अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका कैसे सुपर-4 के लिए कर सकते हैं क्वालीफाई? रेस हुई बेहद रोमांचक
यह भी पढ़ें- PAK vs UAE: Saim Ayub किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे, एशिया कप 2025 में हुए 'कलंकित' हैट्रिक का शिकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।