PAK vs UAE: Saim Ayub किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं बचे, एशिया कप 2025 में हुए 'कलंकित' हैट्रिक का शिकार
एशिया कप 2025 में आज दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का सामना यूएई से हो रहा है। पाकिस्तान टीम देरी से स्टेडियम पहुंची ऐसे में मुकाबले 1 घंटे बार शुरू हुआ। यूएई के खिलाफ भी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सैम अयूब के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा। अयूब ने 2 गेंदों का सामना किया और उनका खाता तक नहीं खुला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन अब तक मिला जुला रहा है। अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने ओमान को हराया। इसके बाद भारतीय टीम के हाथों पाकिस्तान को हार मिली। आज दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का सामना यूएई से हो रहा है।
तीनों मुकाबलों में एक चीज कॉमन ही रही है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब का खाता नहीं खुला है। वह 3 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 4 गेंदों का समाना किया है, पर कोई रन नहीं बनाया है।
3 मैच में नहीं खुला खाता
इसके साथ ही सैम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सलामी बल्लेबाज के रूप में लगातार सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बैटर बन गए हैं। वह टी20 इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बैटर बन गए हैं। पिछली 6 टी20 इंटरनेशनल पारियों में सैम चौथी बार खाता नहीं खोल पाए हैं।
- 3 - आंद्रे फ्लेचर (2009)
- 3 - मोहम्मद हफीज (2012)
- 3 - सैम अयूब (2025)*
टी20I में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक डक
- 10 - उमर अकमल (79 पारी)
- 8 - शाहिद अफरीदी (90 पारी)
- 8 - सैम अयूब (44 पारी)*
2 गेंदों का सामना किया
बुधवार को यूएई के खिलाफ पाकिस्तान टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी। यूएई की ओर से पहला ओवर जुनैद सिद्दकी ने किया। ओवर की 5वीं गेंद पर ही उन्होंने सैम अयूब को मुहम्मद रोहिद के हाथों कैच आउट कराया। सैम ने 2 गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बनाया।
एशिया कप में सैम अयूब का प्रदर्शन
- 0 (1) बनाम ओमान
- 0 (1) बनाम भारत
- 0 (2) बनाम यूएई
फेल रही पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो फखर जमान के अर्धशतक के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जमान ने 36 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। फिफ्टी लगाने के बाद अगली ही गेंद पर वह कैच आउट हुए। कप्तान सलाम अली आगा ने 27 गेंदों पर 20 रन की धीमी पारी खेली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।