PAK vs UAE: पाकिस्तान टीम मैच खेलने के लिए तैयार, 1 घंटे देरी से शुरू होगा मुकाबला
एशिया कप 2025 के 10वें मैच में आज पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। दोनों टीम दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टकराने वाली हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम करीब 7 बजे तक होटल से बाहर नहीं निकली थी। ऐसे में खबर आने लगी थी कि टीम मैच का बायकॉट कर सकती है। अब तय हो गया है कि पाकिस्तान टीम इस मैच को खेलेगी।

अभिषेक त्रिपाठी, जागरण। एशिया कप 2025 के 10वें मैच में आज पाकिस्तान टीम का सामना संयुक्त अरब अमीरात से होगा। यह टक्कर दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगी। हालांकि, मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही थी। पाक टीम तय समय तक होटल से बाहर नहीं निकली थी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि टीम मैच का बायकॉट कर सकती है। अब तय हो गया है कि पाकिस्तान टीम इस मैच को खेलेगी। मुकाबला 1 घंटे देरी से शुरू होगा।
पाकिस्तान टीम रवाना
पाकिस्तान टीम ने आज होने वाले मुकाबले के बायकॉट का मन बनाया था। टीम लंबे समय तक होटल से बाहर नहीं आई। होटल में टीम बस लगा दी गई थी। उसमें खिलाड़ियों के किट बैग रखे गए, लेकिन खिलाड़ी बस में नहीं आए। कुछ खिलाड़ी टीम बस में सवार हो गए थे, लेकिन उन्हें अपने कमरों में वापस जाने के लिए कहा गया। अब बस होटल से स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है।
आज का मैच बायकाट कर सकती है। आज उसे यूएई से भिड़ना था लेकिन अभी तक टीम स्टेडियम से नहीं निकली है।#Pakistan
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 17, 2025
यूएई को होता फायदा
पाकिस्तान टीम आज का मैच नहीं खेलती तो यूएई टीम सीधे सुपर-4 में पहुंच जाती। पाकिस्तान टीम को अपने पिछले मैच में भारत के हाथों हार का समाना करना पड़ा था। वहीं यूएई ने पिछले मैच में ओमान को शिकस्त दी थी। ऐसे में आज का मैच किसी नॉक आउट से कम नहीं। जीतने वाली टीम जहां सुपर-4 में प्रवेश एंट्री, वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा।
पाकिस्तान टीम स्टेडियम की तरफ चल दी है। जय शाह के नेतृत्व वाला आइसीसी पीसीबी के सामने नहीं झुका।#PakistanCricket
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) September 17, 2025
पाकिस्तान ने फिर की थी मांग
पाकिस्तान ने आज फिर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। आईसीसी ने जांच की और पाया कि एंडी ने कोई गलती नहीं की। पीसीबी की मांग ठुकरा दी गई जिसके बाद उसने बौखलाहट में टीम को अब तक नहीं भेजने का फैसला किया।
आईसीसी मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग को लेकर पाकिस्तान ने एशिया कप से हटने की धमकी दी थी। हालांकि, पीसीबी की यह मांग नहीं मानी गई। पाकिस्तान टीम अगर मैच का बायकॉट करती तो उसे 12 से 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 140 करोड़) का नुकसान उठाना पड़ सकता था।
एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सालाना राजस्व वितरण में पांच टेस्ट खेलने वाले देशों (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान) को 15-15 प्रतिशत आवंटित किया जाता है। यह कुल कुल 75 प्रतिशत होता है, जबकि एसोसिएट देशों को शेष 25 प्रतिशत हिस्सा मिलता है।
दोनों टीमों का सफर
पाकिस्तान टीम ने जीत के साथ एशिया कप 2025 की शुरुआत की थी। अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रन से हराया था। इसके बाद पाकिस्तान को भारतीय टीम के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। यूएई ने हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारत ने इस टीम को 9 विकेट से परास्त किया था। इसके बाद यूएई ने ओमान को 42 रन से रौंदा। पाकिस्तान और यूएई के लिए आज का मैच बेहद अहम हो जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।