Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup 2025: अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका कैसे सुपर-4 के लिए कर सकते हैं क्‍वालीफाई? रेस हुई बेहद रोमांचक

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:54 PM (IST)

    एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी में सुपर-4 की रेस बेहद रोमांचक हो गई है। अफगानिस्‍तान बांग्‍लादेश और श्रीलंका तीनों के पास सुपर-4 में जगह पक्‍की करने का मौका है। वैसे बांग्‍लादेश का भाग्‍य श्रीलंका पर निर्भर है। बांग्‍लादेश ने मंगलवार को अफगानिस्‍तान को 8 विकेट से मात देकर सुपर-4 में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखा। यहां समझें पूरा समीकरण।

    Hero Image
    बांग्‍लादेश को सुपर-4 में पहुंचने के लिए अन्‍य टीमों पर रहना होगा निर्भर

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी से सुपर-4 में पहुंचने की जंग बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। बांग्‍लादेश ने मंगलवार को अफगानिस्‍तान को 8 रन से मात देकर सुपर-4 की रेस का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका, बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान तीनों ने एक-एक मैच जीता है। हांगकांग अपने सभी मुकाबले हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। शेष तीनों टीमों के बीच लड़ाई अब नेट रन रेट पर अटक गई है। चलिए ध्‍यान देते हैं कि श्रीलंका, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश को सुपर-4 में पहुंचने के लिए क्‍या करना होगा।

    टेबल का हाल

    श्रीलंका की टीम दो मैचों में चार अंक के साथ ग्रुप-बी में शीर्ष स्‍थान पर काबिज है। उसका नेट रन रेट +1.546 है। बांग्‍लादेश ने तीनों मैच खेल लिए हैं और उसके भी चार अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.270 है। अफगानिस्‍तान के दो अंक हैं और उसका एक मैच बचा है, लेकिन उसके साथ अच्‍छी बात यह है कि उसका नेट रन रेट +2.150 है।

    श्रीलंका जीत जाए आखिरी मैच

    अगर श्रीलंका ने अफगानिस्‍तान को मात दी तो समीकरण आसान है। श्रीलंकाई टीम छह अंक के साथ ग्रुप-4 में जाएगी। बांग्‍लादेश की टीम खराब नेट रन रेट के बावजूद भी सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी क्‍योंकि उसके चार अंक हैं। अफगानिस्‍तान के केवल दो अंक रहेंगे तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

    अफगानिस्‍तान जीत जाए आखिरी मैच

    अगर अफगानिस्‍तान अपना आखिरी मैच जीतने में कामयाब रही तो सुपर-4 की रेस रोमांचक हो जाएगी। तब अफगानिस्‍तान, बांग्‍लादेश और श्रीलंका तीनों के 4-4 अंक हो जाएंगे। मगर ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सुपर-4 में क्‍वालीफाई करेंगी। श्रीलंका का सुपर-4 में पहुंचना लगभग तय है क्‍योंकि उसका नेट रन रेट प्‍लस में हैं।

    बांग्‍लादेश का भाग्‍य अन्‍य टीमों पर निर्भर

    बांग्‍लादेश सुपर-4 में तब भी पहुंच सकता है, अगर अफगानिस्‍तान की टीम बड़े अंतर से श्रीलंका को मात दे। सीधी बात यह है कि अगर श्रीलंका या अफगानिस्‍तान का नेट रन रेट -0.270 से कम होगा, वो सुपर-4 में पहुंच जाएगा।

    बांग्‍लादेश चाहेगा कि श्रीलंकाई टीम अफगानिस्‍तान को मात दे ताकि उसे सुपर-4 में सीधी एंट्री मिल जाए। देखना दिलचस्‍प होगा कि ग्रुप-बी की कौन-सी दो टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच पाएंगी।

    यह भी पढ़ें- ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती पहली बार बने नंबर-1 टी20i बॉलर; कुलदीप-बुमराह को भी बंपर फायदा

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की हुई फजीहत, पायक्राफ्ट को हटाने की मांग खारिज, बीच का रास्ता निकालने पर मजबूर PCB