Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC Rankings: वरुण चक्रवर्ती पहली बार बने नंबर-1 टी20i बॉलर; कुलदीप-बुमराह को भी बंपर फायदा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 02:39 PM (IST)

    ICC Rankings Update भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ICC No.1 T20I Bowler) ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल की हैं। वह ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। 34 साल के वरुण को ये इनाम अपने हालिया प्रदर्शन की वजह से मिला।

    Hero Image
    Varun Chakravarthy पहली बार बने नंबर-1 T20I बॉलर

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC Rankings: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ICC No.1 T20I Bowler) ने पहली बार आईसीसी मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल की हैं। वह ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    34 साल के वरुण को ये इनाम अपने हालिया प्रदर्शन की वजह से मिला। एशिया कप 2025 में भी वरुण भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

    इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था, जिसके बाद अब आईसीसी ने उन्हें ये बड़ा इनाम दिया। वरुण के अलावा कुलदीप यादव को भी बंपर फायदा मिला है। कुलदीप ने 16 स्थानों की छलांग लगाई है और वह टी20I बॉलर्स रैंकिंग में 23वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    Varun Chakravarthy पहली बार बने नंबर-1 T20I बॉलर

    दरअसल, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy ICC Rankings) ने एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 4 रन देकर 1 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक सफलता हासिल की। उन्हें इस प्रदर्शन की वजह से आईसीसी बॉलर्स रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ। वरुण ने तीन स्थानों की छलांग लगाई है। वहीं, न्यूजीलैंड के जैकोब डफी दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन तीसरे पायदान पर बरकरार है।

    वहीं, एडम जम्पा बॉलर्स रैंकिंग में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भी कई बॉलर्स ने रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन किया है। श्रीलंका के नुवान तुषारा ने 6 स्थान की छलांग लगाई और वह छठे पायदान पर पहुंच गए, जबकि पाकिस्तान के सुफिया मुकीम और अरबार अहमद ने 11वें और 16वें पायदान हासिल किया।

    भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 16 स्थान की छलांग लगाई और वह आईसीसी मेंस टी20I बॉलर्स रैंकिंग में 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    Abhishek Sharma ने हासिल की करियर की बेस्ट रेटिंग

    भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईसीसी टी20I बैटर्स रैंकिंग में करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एशिया कप 2025 मैच में 31 रन बनाए थे और उसके बाद उन्हें ये इनाम मिला है। अभिषेक टी20I बैटर्स रैंकिंग में पहले पायदान पर विराजमान हैं।

    वहीं, इंग्लैंड के फिल साल्ट और जोस बटलर ने 1-1 स्थान की छलांग लगाई और वह क्रमश: दूसरे और तीसरे पायदान पर है। वहीं, भारत के तिलक वर्मा को दो स्थानों का नुकसान झेलना पड़ा है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और यशस्वी को भी घाटा हुआ, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल ने 4 स्थान की छलांग के साथ 39वां स्थान हासिल किया। 

    साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने दो स्थान की छलांग लगाई और वह 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं और एडन मार्करम ने 10 स्थान ऊपर उठकर 30वां स्थान हासिल किया। 

    ICC T20I ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में कौन किस स्थान पर?

    आईसीसी टी20I ऑलराउंडर्स रैंकिंग में पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। पाकिस्तान के सैम अयूब ने 4 स्थान की छलांग लगाई है और वह पांचवें स्थान पर संयुक्त रूप से रोस्टन चेज के साथ मौजूद है। भारत की तरफ से अभिषेक शर्मा ने 4 स्थानों की छलांग लगाई और वह 14वें पायदान पर है, जबकि अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे के साथ 12वें पायदान पर हैं। 

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Scenario: अगर PAK vs UAE मैच टाई हुआ तो कौन मारेगा बाजी? पूरा समीकरण समझें

    यह भी पढ़ें- Varun Chakravarthy Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं मिस्‍ट्री स्पिनर, IPL से होती है मोटी कमाई

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: डेब्यू में काउंटर अटैक कर पाकिस्तान को ‘भून’ डाला, भारत के असली सिकंदर है ये 5 खिलाड़ी