IND vs NZ: फाइनल में अलग ही इश्क फरमा रहे हैं विराट और अनुष्का, बीच मैदान पर चल रही है आंखों से गुफ्तगू, देखें Video
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के फाइनल में हिस्सा ले रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है लेकिन इस बीच विराट और उनकी पत्नी अनुष्का का बेहद प्यारा वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें दोनों मैदान पर एक दूसरे की तरफ हाथ हिला रहे हैं। ये वीडियो इस समय वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेल रही हैं। ये मैच भारत के लिए काफी अहम है। साल 2013 के बाद भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है। उसके सामने न्यूजीलैंड है जो टीम इंडिया को आईसीसी इवेंट्स में कई बार दर्द देती आई है। इस अहम मैच को देखने विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं। फाइनल मैच के बीच विराट और अनुष्का की आंखों की गुफ्तगू अलग ही चल रही है।
यूं तो अब बीसीसीआई के नए फरमान के बाद खिलाड़ियों का परिवार ज्यादा दिनों तक टीम के साथ नहीं रह सकता। हालांकि, अनुष्का पाकिस्तान के मैच के दौरान दुबई पहुंच गई थीं। वह टीम से अलग रह रही हैं। फाइनल मैच देखने वह पहुंची हैं और टीम को चीयर कर रही हैं।
यह भी पढे़ं- IND vs NZ Final: 'गार्डन में मत घूम...' रोहित शर्मा ने ड्रिंक्स ब्रेक में लगाई शुभमन गिल की क्लास, जमकर निकाला गुस्सा
'विराट और अनुष्का की हाय-हाय'
टीम इंडिया जब मैदान पर फील्डिंग कर रही थी तब सभी का ध्यान इस बात पर था कि मैच में अपनी पकड़ कैसे बनाई जाए। इस बीच कोहली की आंखें अपनी पत्नी को ढूंढ़ रही थीं। कोहली ने स्टैंड की तरफ देखा और जब उन्हें अनुष्का दिखाई दीं तो उन्होंने अपना हाथ हिलाते हुए हाय कहा। डेनिम शर्ट पहने अनुष्का ने भी अपनी पति को देखा कि वह हाथ हिला रहे हैं और हाय कह रहे है। ऐसे में अनु्ष्का ने भी हंसते हुए अपने पति की तरफ हाथ हिलाते हुए हाय कहा।
इन दोनों की लवस्टोरी मैदान पर अलग ही दिख रही थीं। दोनों की आंखें एक-दूसरे को तलाश रही थीं और जब दिखे तो आंखों में प्यार उमड़ पड़ा।
Kohli waving hand towards Anushka. pic.twitter.com/lOQeXNSjiF
— ` (@SlayerVK18) March 9, 2025
विराट का 550वां मैच
ये मैच विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 550वां मैच है। वह यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी ही हैं। उनसे पहले इतने मैच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 664 मैच खेले हैं। सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। वहीं कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट 302 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।