IND vs NZ Final: 'गार्डन में मत घूम...' रोहित शर्मा ने ड्रिंक्स ब्रेक में लगाई शुभमन गिल की क्लास, जमकर निकाला गुस्सा
भारतीय क्रिकेट टीम दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रही है। इस खिताबी मुकाबले को लेकर रोहित शर्मा काफी गंभीर हैं और इसलिए शुभमन गिल की लापरवाही पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। रोहित ने बीच मैदान पर ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान गिल की क्लास लगा दी और जमकर गुस्सा निकाला। पूरी टीम ये देख रही थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम चैंपियंस ट्ऱ़ॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ रही है। ये मैच काफी अहम है क्योंकि खिताब का मामला है और इसलिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी गंभीर है। वह चाहते हैं कि टीम का हर खिलाड़ी पूरे फोकस के साथ मैदान पर मौजूद रहे। लेकिन उप-कप्तान शुभमन गिल ड्रिंक्स ब्रेक में अपना फोकस खो बैठे और फिर रोहित ने उनको जमकर डांटा।
न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उसकी शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन बाद में टीम इंडिया ने अपना शिकंजा कस लिया। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ और रोहित का गुस्सा देखने को मिला।
गार्डन में घूम रहे थे गिल
15 ओवरों के बाद ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो टीम इंडिया ने हर्डल बनाया और सभी खिलाड़ी एक साथ आए। कप्तान रोहित इस दौरान टीम की रणनीति को लेकर बात कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा की गिल हर्डल में नहीं हैं और वह दूर खड़े हैं। ये देख रोहित गुस्सा हो गए और जोर से चिल्लाकर गिल को बुलाया। रोहित अक्सर अपने खिलाड़ियों से कहते हैं कि गार्डन में मत घूमों। इस दौरान भी संभवतः रोहित ने उनसे ऐसा ही कुछ कहा होगा।
Rohit Sharma really got frustrated at vice captain Shubman Gill.
— Rajiv (@Rajiv1841) March 9, 2025
Rohit gathered everyone for a team huddle & stood in middle of it but he couldn't find his Gill there & got really frustrated by it. Man who made this clown vice captain when Shreyas, Hardik are part of squad???? pic.twitter.com/D7OiSFv7FP
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित ने अपने खिलाड़ियों से ये बात कही जो स्टम्प माइक में कैद हो गई थी। तब से ये उनका डायलॉग बन गया है।
रोहित हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
रोहित शर्मा अगर ये खिताब जीत जाते हैं तो भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे। आठ महीने पहले जून-2024 में रोहित की कप्तानी में ही भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। अब अगर रोहित ये खिताब भी जीत लेते हैं तो फिर वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे कप्तान बनेंगे। उनसे पहले ये काम सिर्फ एमएस धोनी ने किया है।
यह खबर अभी अपडेट हो रही है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।