Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India vs England: जो युवराज चाहते थे वो अभिषेक शर्मा ने आखिर हासिल कर लिया, गुरु का सीना गर्व से हो गया चौंड़ा

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 11:17 PM (IST)

    अभिषेक शर्मा ने मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ जो पारी खेली है उसके कई लोग दीवाने हो गए हैं जिनमें उनके गुरू माने जाने वाले भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भी शामिल हैं। अभिषेक की मैच विजयी पारी के बाद युवराज सिंह का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की पारी की जमकर तारीफ की है।

    Hero Image
    युवराज सिंह ने की अभिषेक शर्मा की तारीफ

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अभिषेक शर्मा ने रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी पारी खेली। उनकी ये पारी भारत के लिए विजयी साबित हुई और मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 150 रनों से मात दी। इस पारी से अभिषेक ने कई लोगों का दिल जीता जिसमें उनके कोच माने जाने वाले भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह भी शामिल हैं। युवराज ने अभिषेक की तारीफ की और कहा है कि युवा बल्लेबाज वहां पहुंच गया जहां वो उसे देखना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक ने इस मैच में 54 गेंदों पर 135 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के बल्ले से सात चौके और 13 छक्के निकले। उनकी पारी के दम पर भारत ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 247 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम अभिषेक के बराबर भी रन नहीं बना पाई और 97 रनों पर ढेर हो गई।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: 'रिकॉर्डतोड़' अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, थर-थर कांपे इंग्लैंड के गेंदबाज, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड

    युवराज ने किया पोस्ट

    मैच खत्म होने के बाद युवराज सिंह ने अभिषेक के लिए पोस्ट किया है और उनकी तारीफ की। युवराज सिंह ने लिखा, "शानदार पारी अभिषेक शर्मा। मैं यहीं तुम्हें देखना चाहता था। तुम पर गर्व है।"

    अभिषेक मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रहे थे और तब उन्हें इस पोस्ट के बारे में बताया गया। इस पर अभिषेक ने खुशी जाहिर और मजाक भी किया। अभिषेक ने कहा, "ये शायद युवी पा का पहला पोस्ट है जिसमें आखिर में उन्होंने मुझे डांटा नहीं या चप्पल पड़ेगी जैसी बातें नहीं लिखीं।"

    युवराज ने कर दी भविष्यवाणी

    अभिषेक ने कहा कि उन्होंने जब युवराज सिंह के साथ काम करना शुरू किया था तो भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने उनसे कहा था कि एक दिन तुम भारत के लिए खेलोगे और मैच जिताओंगे। अभिषेक ने कहा, "तीन साल पहले जब मैंने युवी पा के साथ काम करना शुरू किया तो उन्होंने यही कहा था कि मेहनत करते रहो। एक दिन तुम भारत के लिए खेलोगे और मैच जिताओंगे।"

    अभिषेक ने इस मैच में 17 गेंदों पर अर्धशतक और 37 गेंदों पर शतक पूरा किया। वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस मैच में अभिषेक ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। अभिषेक ने दो विकेट भी लिए और ऐसा करते ही वह एक ही एक टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक जमाने के साथ विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए।

    यह भी पढ़ें- India vs England: 'उम्मीद है युवी पा खुश हुए होंगे', शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने किया गुरु युवराज को याद, इस खास बात का किया जिक्र