IND vs ENG: 'रिकॉर्डतोड़' अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, थर-थर कांपे इंग्लैंड के गेंदबाज, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मुंबई में तूफान मचा दिया। इस बल्लेबाज ने पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। अभिषेक ने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और वो काम कर दिया जो उनके गुरू युवराज सिंह तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाए थे।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इस समय गेंदबाजों के लिए खौफ का नाम बने हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी में चौके-छक्के ही लिखे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में अभिषेक ने यही काम किया है और तूफानी शतक जमा दिया है। इसी के साथ अभिषेक ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अभिषेक ने तूफानी बैटिंग से इंग्लैंड टीम की हालत खराब कर दी है। उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जमाया है। उन्होंने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। उन्होंने 35 गेंदों पर ये काम किया था।
यह भी पढे़ं- Sanju Samson नहीं सुधरेंगे, तूफानी शुरुआत के बाद दोहराई वही गलती; अब टीम में वापसी होगी मुश्किल
बना दिया रिकॉर्ड
अभिषेक ने इस मैच में पावरप्ले में 58 रन बनाए। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल मैच में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी तूफानी पारी से अभिषेक ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो टी20 में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे पहले नाम उनक गुरु युवराज सिंह का है जिन्होंन इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2007 में 12 गेंदों पर 50 रन बनाए थे।
अभिषेक का ये दूसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल जिम्बाब्वे दौरे पर शतक जमाया था। टी20 इंटरनेशनल में आईसीसी के फुल मेंबर देशों के खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में अभिषेक तीसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर हैं जिन्होंने 33 गेंदों पर शतक जमाया था। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं।
इस पारी में अभिषेक ने शुभमन गिल पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। गिल ने पिछले साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदबाद में 126 रन बनाए थे। इस स्कोर को अभिषेक ने मुंबई में पीछे कर दिया। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और 13 छक्के, सात चौकों की मदद से 135 रनों का स्कोर बनाया। इ
अभिषेक ने इस मैच में छक्कों का भी रिकॉर्ड बना दिया। वह भारत के लिए एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ 10 छक्के मारे थे।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
अभिषेक ने इस सीरीज की शुरुआत ही दमदार तरीके से की थी। उन्होंने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में 79 रन बनाए थे। इसके बाद अगले तीन मैचों में उनका बल्ला प्लॉप रहा। उनके बल्ले से 12, 24 और 29 रन ही निकले। आखिरी मैच में अभिषेक ने फिर अपना दम दिखाया। अभिषेक ने सीरीज की शुरुआत तूफानी अंदाज में की थी तो अंत भी इसी अंदाज में किया है।
अभिषेक ने आखिरी टी20 मैच में दो विकेट भी लिए। इसी के साथ वह एक टी20 मैच में शतक जमाने वाले और विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
यह भी पढे़ं- IND vs ENG 5th T20I Live Score: शिवम दुबे भी हुए आउट, पर इंग्लिश गेंदबाजों को नहीं मिल रहा अभिषेक शर्मा का तोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।