Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson नहीं सुधरेंगे, तूफानी शुरुआत के बाद दोहराई वही गलती; अब टीम में वापसी होगी मुश्किल

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 07:43 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का संजू सैमसन ने छक्‍के से खाता खोला। पहले ओवर में उन्‍होंने 16 रन कूट दिए। इस दौरान उन्‍होंने 2 छक्‍के और 1 चौका लगाया।

    Hero Image
    संजू सैमसन ने बनाए 16 रन। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच आखिरी टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का संजू सैमसन ने छक्‍के से खाता खोला। पहले ओवर में उन्‍होंने 16 रन कूट दिए। इस दौरान उन्‍होंने 2 छक्‍के और 1 चौका लगाया। संजू टी20 इंटरनेशनल की पहली गेंद पर सिक्‍स लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने। इससे पहले रोहित शर्मा और यशस्‍वी जायसवाल ने यह कारनामा किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे ओवर में संजू सैमसन ने वही गलती कि जो वह सीरीज के पिछले 4 मैच में कर चुके थे। संजू एक बार फिर शॉर्ट गेंद पर कैच आउट हुए। इंग्‍लैंड की ओर से दूसरा ओवर मार्क वुड ने किया। ओवर की 5वीं गेंद उन्‍हों शॉर्ट की। सैमसन ने इसे सीधे डीप स्क्वायर लेग की दिशा में मारा। बाउंड्री तैनात जोफ्रा आर्चर ने संजू का कैच लपका। संजू ने 7 गेंदों पर 16 रन बनाए।

    इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में संजू ने 29 गेंद का सामना किया है। इस दौरान उन्‍होंने 7 की औसत और 120.68 की स्‍ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं। संजू सभी मुकाबलों में शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए हैं। इंग्‍लैंड के गेंदबाजों ने संजू के सामने ज्‍यादा से ज्‍यादा शॉर्ट गेंद का इस्‍तेमाल किया है और उन्‍हें सफलता भी मिली है।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 5th T20I Live Score: अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर ठोकी सेंचुरी, भारत का स्‍कोर 140 के पार

    सीरीज में संजू सैमसन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने कोलकाता में खेले गए पहले मैच में 26 रन बनाए थे। चेन्‍नई में खेले गए दूसरे मुकाबले में संज ने 5 रन की पारी खेली थी। राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज 3 रन ही बना सके थे। पुणे में खेले गए पिछले मैच में उन्‍होंने 1 रन बनाया था। संजू के प्रदर्शन को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनकी भारतीय टीम में वापसी मुश्किल हो जाएगी। लगातार मौका मिलने के बाद भी संजू अपने आप को साबित नहीं कर पाएं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संजू को भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने ठोका तूफानी शतक, थर-थर कांपे इंग्लैंड के गेंदबाज, बना दिया बहुत बड़ा रिकॉर्ड