Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: कटक में विराट कोहली का शतक तय! जानिए कैसे हैं बाराबटी स्टेडियम में किंग के आंकड़े

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 05:21 PM (IST)

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में खेलना तय माना जा रहा है। इस मैच में सभी को उम्मीद होगी कि कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करें और शानदार पारी खेलें। कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म की सख्त जरूरत है। जानिए कटक में कैसे हैं विराट के आंकड़े।

    Hero Image
    विराट कोहली से कटक वनडे में बड़ी पारी की उम्मीद है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में बाहर बैठे थे। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कोहली चोट के कारण मैच न खेलें। हालांकि, कटक में रविवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में उनकी वापसी तय है। टीम इंडिया और कोहली के फैंस उम्मीद करेंगे कि दिग्गज बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोहली इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में भी वह फेल रहे थे। इसलिए सभी की नजरें अब कटक वनडे पर हैं। हालांकि, आंकड़े देखे जाएं तो कोहली का बल्ला इस मैदान पर शांत ही रहा है, ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद बेमानी साबित हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भुवनेश्वर पहुंचते ही भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद

    क्या कहते हैं आंकड़े?

    कटक के बाराबटी स्टेडियम में कोहली के आंकड़े देखे जाएं तो ये चिंताजनक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस मैदान पर अभी तक कुल चार वनडे मैच खेले हैं और इनमें में एक भी मैच में उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। इन चार मैचों में कोहली ने कुल 118 रन बनाए। कोहली ने इस मैदान पर एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ भी खेला है जिसमें वह सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक मैच में 22 रनों की पारी खेली थी।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इस मैदान पर कुल दो मैच खेले हैं जिनमें 88 रन बनाए हैं। इनमें से एक मैच में उनके बल्ले से 85 रन निकले थे। ये आंकड़े परेशान करने वाले हैं जो भारत की चिंता को बढ़ा सकते हैं।

    कुछ भी कर सकते हैं कोहली

    कोहली को मौजूदा समय के महान बल्लेबाजों में गिना जाता है और इसका कारण उनका बल्ला रहा है। कोहली का बल्ला जब चलता है तो फिर किसी भी टीम की रूह कांप जाती है। मैदान चाहे कोई भी हो, उस मैदान पर कोहली के आंकड़े चाहे जैसे हों, कोहली में इतना दम है कि वह कहीं भी किसी के खिलाफ भी शतक जमा सकते हैं।

    कोहली को इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि अतीत में उनका किस मैदान पर कैसा प्रदर्शन रहा है। इस समय कोहली को रनों की जरूरत है और इस बात को वो जानते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से कोहली के लिए बाकी बचे दो मैच बेहद अहम हैं जिनमें वह अच्छी और लंबी पारियां खेल अपनी फॉर्म हासिल करना चाहते हैं।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली की होगी वापसी, रोहित शर्मा करेंगे आराम! कटक में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-11