Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 2nd ODI: विराट कोहली की होगी वापसी, रोहित शर्मा करेंगे आराम! कटक में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग-11

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। हालांकि इस मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नहीं खेले थे। दूसरा मैच रविवार को कटक में होना है और इसमें कोहली की वापसी तय नजर आ रही है लेकिन सवाल ये है कि उनकी जगह बाहर जाएगा कौन?

    Hero Image
    विराट कोहली को पहले वनडे में चोट के कारण बाहर रखा गया था

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच के लिए जब टीम इंडिया की प्लेइंग-11 सामने आई तो सभी हैरान रह गए। इसमें विराट कोहली का नाम ही नहीं था। पता चला कि कोहली के घुटने में समस्या है और इसलिए वह पहला मैच नहीं खेल रहे हैं। अब दूसरा मैच नौ फरवरी रविवार को कटक में खेला जाना है। सभी की नजरें इस बात पर हैं कि विराट की वापसी होगी या नहीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीसीसीआई ने पहले वनडे के दौरान जो बताया था, उसके मुताबिक विराट घुटने की समस्या के कारण सिर्फ पहले वनडे मैच से ही बाहर हैं। दूसरे मैच में उनकी वापसी तय है। ये खुशखबरी की बात है, लेकिन उनकी वापसी कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के लिए सिरदर्दी बढ़ाने वाली साबित होगी।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जो रूट को आउट कर रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन को छोड़ा पीछे, कपिल देव- अनिल कुंबले की लिस्ट में भी जुड़ गया नाम

    कौन जाएगा बाहर?

    पहले वनडे में विराट कोहली बाहर थे तो श्रेयस अय्यर को मौका मिला था। यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया था। अय्यर ने मैच विजयी पारी खेल बता दिया कि वह इस फॉर्मेट में खेलने के पूरे हकदार हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 36 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए थे। डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। कोहली की जगह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने 87 रनों की पारी खेली थी।

    कोहली को टॉप ऑर्डर में खेलना है और ऐसे में उनके लिए जगह बनानी होगी। अय्यर और गिल ने जैसी बैटिंग की थी उसके बाद उन्हें बाहर करना नाइंसाफी होगी। वहीं यशस्वी ने भी डेब्यू किया था और एक ही मैच के बाद उनको बाहर करना भी ठीक नहीं होगा। हालांकि, रोहित और गंभीर ये कदम उठा सकते हैं। गिल और रोहित फिर ओपनिंग करेंगे और कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे।

    रोहित करेंगे आराम

    यशस्वी को एक मैच के बाद बाहर करना उनके आत्मविश्वास पर असर डाल सकता है। गंभीर उन्हें काफी पसंद करते हैं और उन्हे लगातार खिलाना चाहते हैं। इस बात को अय्यर के बयान से समझा जा सकता है। पहले वनडे के बाद अय्यर ने बताया कि उन्हें रात में प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की जानकारी मिली क्योंकि कोहली चोटिल थे। यानी यशस्वी का ओपनिंग करना तय था और गिल का खेलना भी क्योंकि वह उप-कप्तान हैं।

    ऐसे में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर वो फॉर्मूला आजमा सकता है जो उसने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच में आजमाया था। उस मैच में रोहित ने अपने आप को ड्रॉप कर लिया था। रोहित का फॉर्म इस समय अच्छा नहीं चल रहा है और इसलिए रोहित दूसरे वनडे में खुद को बाहर कर लें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

    हालांकि, इसकी संभावना काफी कम है क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से रोहित को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की जरूरत है। ऐसे में गाज यशस्वी पर गिरनी तय मानी जा रही है। केएल राहुल ने अच्छा नहीं किया था, लेकिन वह विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे ये तय है।

    गेंदबाजी में होगा बदलाव?

    गेंदबाजी में किसी बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। मोहम्मद शमी की वनडे वापसी दमदार रही थी। हर्षित राणा ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ने में बड़ा रोल निभाया था। रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की तिकड़ी भी प्लेइंग-11 में पक्की है।

    भारत की संभावित प्लेइंग-11

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी

    यह भी पढ़ें-  उसे बेंच पर कैसे बिठा सकते हो? Shreyas Iyer के खुलासे के बाद पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय कप्‍तान और कोच को जमकर लताड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner