IND vs ENG: भुवनेश्वर पहुंचते ही भगवान की शरण में पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, इस प्रसिद्ध मंदिर में जाकर लिया आशीर्वाद
भारतीय टीम को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा मैच खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के तीन क्रिकेटरों ने भुवनेश्वर स्थित एक प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन किए। टीम इंडिया के खिलाड़ी पूरी सुरक्षा में मंदिर गए और तकरीबन आधे घंटे तक मंदिर में रहे। भारत की कोशिश कटक वनडे जीतते हुए सीरीज अपने नाम करने पर है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए कटक पहुंच गई है। इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। मैच से पहले भारत के तीन स्टार क्रिकेटरों ने भुवनेश्वर में भगवान जन्ननाथ का आशीर्वाद किया और उनके दर्शन किए।
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बारबाटी स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें शुक्रवार रात भुवनेश्वर पहुंचीं। आज भारतीय क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर ने भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है। वे करीब आधे घंटे तक मंदिर परिसर में रहे।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच? पढ़िए डिटेल्स
इंग्लैंड की टीम ने खेलो गोल्फ
इंग्लैंड की टीम को शनिवार को बारबाटी स्टेडियम में दोपहर एक बजे से चार बजे तक तीन घंटे अभ्यास करना था परंतु मेहमान टीम ने आज तनाव को कम करने के लिए भुवनेश्वर गोल क्लब में गोल्फ खेला है। भारतीय टीम को बारबाटी में शाम पांच बजे से आठ बजे तक अभ्यास करना है। इसके लिए ओसीए ने पांच वोल्वो बसें और कुछ इनोवा वाहन आयुक्तालय पुलिस को सौंपे हैं।
स्टेडियम में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए भी व्यापक व्यवस्था की गई है। दोनों टीमों के अभ्यास के लिए विशेष पिच बनाई गई है और पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शनिवार को खिलाड़ियों को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में गैलरी नंबर-5 में जाने की अनुमति दी गई। कल दर्शकों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।
Team India’s Varun Chakravarthy and Washington Sundar seek blessings at the Jagannath Temple in Puri ahead of the second ODI 🙏✨#VarunChakravarthy #India #Temple pic.twitter.com/K1KcdIN0KG
— Harkishan Mahedele (@mahedele20181) February 8, 2025
मुख्यमंत्री देखेंगे मैच
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी रविवार को अपनी पत्नी के साथ मैच देखेंगे। मुख्यमंत्री माझी बलीयात्रा मैदान स्थित अस्थाई हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे और वहां से कार से स्टेडियम आएंगे। इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसे देखते हुए कटक के जिला कलेक्टर दत्तात्रेय भाऊसाहेब शिंदे ने आज दोपहर ओसीए कार्यालय में समीक्षा बैठक की और स्टेडियम, मुख्यमंत्री के बैठने की व्यवस्था, प्रवेश, निकास, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर के बाद कटक के डीसीपी जगमोहन मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।