Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG 4th Test Live Streaming: सीरीज में वापसी पर भारत की नजर; जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथा टेस्‍ट

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 02:50 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में टकराने के लिए तैयार हैं। इस टेस्‍ट का रिजल्‍ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इंग्‍लैंड टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में उनकी नजर सीरीज जीतने पर है। दूसरी ओर शुभमन गिल की टीम को सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए चौथा टेस्‍ट जीतना चाहेगी।

    Hero Image
    23 जुलाई से खेला जाएगा चौथा टेस्‍ट। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। इस टेस्‍ट का नतीजा दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है। बेन स्टोक्स की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में उनकी नजर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी ओर शुभमन गिल की टीम को सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए चौथा टेस्‍ट जीतना चाहेगी। अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो 2007 के बाद पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की भारत की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा टेस्‍ट मैच कब और कहां खेला जाएगा। साथ ही भारत में इस मुकाबले को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं।

    लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच कब खेला जाएगा?

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच 23 जुलाई से शुरू होगा और 27 जुलाई तक खेला जाएगा।

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच कहां खेला जाएगा?

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच मैनचेस्‍टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर भारतीय टीम ने कोई टेस्‍ट मैच नहीं जीता है।

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच कितने बजे शुरू होगा?

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथा टेस्‍ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। साथ ही टॉस 3 बजे होगा।

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट मैच का लाइव टेलिकास्‍ट सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग जियो हॉटस्‍टार एप पर उपलब्‍ध रहेगी। मैच से जुड़ी सभी खबरें आप दैनिक जागरण पर पढ़ सकते हैं।

    चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

    शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज।

    चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम

    बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्राइडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 4th Test: 'इन्हें IPL के लिए बचाकर रखो', चौथे टेस्ट से पहले Rishabh Pant को मिली कड़ी चेतावनी

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारतीय टीम मैनचेस्‍टर टेस्‍ट से पहले बुरी तरह परेशान, 4 खिलाड़ी चोटिल; प्‍लेइंग 11 में ऐसे होगी भरपाई!