Ind Vs Eng 3rd T20I Pitch Report: टॉस का ‘सिक्का’ तय करेगा सीरीज का विनर, राजकोट की पिच करेगी खेल?
India vs England 3rd T20I Pitch Report सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी। चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। अब तीसरा मुकाबला 28 जनवरी 2025 को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs England 3rd T20I Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले अभी तक खेले गए है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की।
चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2 विकेट से धूल चटाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई।
अब तीसरा टी20I मैच 28 जनवरी 2025 को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में जीत हासिल कर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं राजकोट की पिच का कैसा मिजाज रहने वाला है?
Ind vs Eng 3rd T20I Rajkot Pitch: कैसा खेलेगी राजकोट की पिच?
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बैटर्स फ्रैंडली हैं।
इस मैदान पर बल्लेबाजों को खूब रनों की बौछार करते हुए छक्के-चौके लगाते हुए देखा जाता है। इस मैदान पर पहले बैटिंग करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान पहले बैटिंग का फैसला लेना चाहेगा।
India vs England T20I Rajkot Stats:
- मैच खेले गए- 5
- पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते- 3
- बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते-2
- हाईएस्ट टीम टोटल- 228/5 (भारत बनाम श्रीलंका, 2023)
- सबसे कम टीम टोटल-137 (श्रीलंका बनाम भारत, 2023)
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में भारतीय टीम ने कुल 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से चार मैचों में उसे जीत मिली है, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को उस हार का सामना करना पड़ा था, जब कीवी टीम ने उसे 40 रन से हराया था। भारत ने इस मैदान पर आखिरी मैच 7 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: राजकोट में होगा 11 खिलाड़ियों का 'डेब्यू', भारत का सीरीज जीतना तय! समझिए आंकड़ों का पूरा गणित
India vs England Head-to-head Records T20Is
- मैच खेले गए- 26
- भारत ने जीते- 15 मैच
- इंग्लैंड ने जीते- 11 मैच
India vs England 3rd T20I Weather Report: कैसा रहेगा राजकोट का मौसम?
AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार, राजकोट का मौसम साफ रहेगा। 28 जनवरी 2025 को राजकोट में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उच्चतम तापमान 32 डिग्री सेलिसियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रहने की उम्मीदें हैं।
India vs England Live Streaming: कहां देख सकते हैं भारत-इंग्लैंड के तीसरे टी20I मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20I मैच फैंस लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।