Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: राजकोट में होगा 11 खिलाड़ियों का 'डेब्यू', भारत का सीरीज जीतना तय! समझिए आंकड़ों का पूरा गणित

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:49 PM (IST)

    भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में मेजबान टीम 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। लेकिन इंग्लैंड के लिए ये मैदान चिंता का विषय है जबकि ये मैच उसके लिए बेहद अहम है।

    Hero Image
    भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच राजकोट में खेला जाना है

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का अगला मैच राजकोट में खेला जाना है। टीम इंडिया की कोशिश है कि वह मंगलवार को खेले जाने वाले इस मैच को जीते और सीरीज अपने नाम करे। इस मैच में टीम इंडिया की जीत भी तय लग रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में सात विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद उसने चेन्नई में खेले गए दूसरे मैच में दो विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। अब राजकोट में अगर भारत को जीत मिल जाती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। वहीं, इंग्लैंड के लिए ये आखिरी मौका है जब वो सीरीज में अपने आप को बनाए रख सकती है।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG 3rd T20 Playing 11: राजकोट पहुंच सीधे प्लेइंग-11 में एंट्री मारेगा धोनी का चेला, मोहम्मद शमी फिर होंगे निराश!

    11 खिलाड़ी करेंगे 'डेब्यू'

    इंग्लैंड को अगर सीरीज अपने नाम करनी है तो उसे बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। राजकोट में उसे इसकी शुरुआत करेगी। यहां इंग्लैंड की टीम ने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है। यानी इंग्लैंड की टीम यहां अपना टी20 डेब्यू करेगी और उसके 11 खिलाड़ी पहली बार इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होगा।

    इस स्टेडियम में भारत का जलवा रहा है। टीम इंडिया ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में कुल पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत मिली है जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारत को ये हार चार नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 40 रनों से भारत को हराया था। भारत ने इस मैदान पर आखिरी मैच सात जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था जिसमें उसे जीत मिली थी।

    सूर्यकुमार यादव का जलवा

    इस मैदान पर टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का जलवा है। सूर्यकुमार अभी तक दोनों मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लेकिन इस मैदान पर उनका रौद्र रूप देखा जा सकता है। सूर्यकुमार इस मैदान पर टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस मैदान पर एक ही मैच खेला है और उसमें शतक लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।

    सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर शतक जमाया था और नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी। सूर्यकुमार पर एक बार फिर टीम की नजरें होंगी। उनके बल्ले से दो मैचों में 12 रन ही निकले हैं।

    यह भी पढ़ें- IND vs ENG: तिलक वर्मा को छोड़कर सूर्यकुमार यादव ने की अर्शदीप-बिश्नोई की तारीफ, ड्र‍ेसिंग रूम के राज भी उगले

    comedy show banner
    comedy show banner