'जसप्रीत बुमराह हमें शो नहीं करने देंगे', कोल्ड प्ले कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने भारतीय गेंदबाज के सामने ऐसा क्यों कहा?
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए कोल्ड प्ले के कॉन्सर्ट में नजर आए। मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन ने उनका शानदार स्वागत किया। कॉन्सर्ट में क्रिस मार्टिन ने बुमराह के सामने कहा कि भारतीय गेंदबाज के वकील उन्हें जेल में भेज सकते हैं। इस पूरे शो में बुमराह का जलवा देखने को मिला।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय अपनी चोट से परेशान हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीठ में चोट लग गई थी। इस समय वह अपनी चोट को ठीक कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच बुमराह मशहूर सिंगर क्रिस मार्टिन के कॉन्सर्ट में नजर आए।
ये कोल्डप्ले का भारत में दूसरा शो था जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। पहला शो मुंबई में हुआ था। बुमराह का इस कॉन्सर्ट में जमकर स्वागत हुआ। क्रिस मार्टिन ने जनता के बीच मौजूद बुमराह का नाम भी लिया।
यह भी पढ़ें- इस स्टार ने बना दिया जसप्रीत बुमराह का दिन, भारतीय गेंदबाज का रिएक्शन आया सामने
बुमराह के लिए गया गाना
ब्रिटेन के इस बैंड ने बुमराह को खासी तवज्जो दी और उनको एक गाना भी डैडिकेट किया। बैंड ने साथ ही कहा कि बुमराह मैचों में जिस तरह से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट करते हैं वो उन्हें पसंद नहीं आता। हालांकि, ये सब महज एक मजाक था। उन्होंने कहा, "ओह जसप्रीत बुमराह, मेरे शानदार भाई। क्रिकेट कीदुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज। आप जब इंग्लैंड को बर्बाद करते हैं उसमें हमें मजा नहीं आता, विकेट के बाद विकेट।"
The ‘game changer’ player is in the house 🔥 turning everything yellow 💛#ColdplayOnHotstar pic.twitter.com/pcXVT3l8L8
— Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 26, 2025
कोल्ड प्ले ने बुमराह की साइन की हुई टेस्ट जर्सी भी स्टेज पर दिखाई। इससे पहले मुंबई में हुए कॉन्सर्ट में भी कोल्ड प्ले ने बुमराह का नाम लिया था। बैंड ने बुमराह का एक वीडियो चलाया था जिसमें वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आउट कर रहे हैं। ये वीडियो 2024 में दोनों देशों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का था।
जमकर किया मजाक
इसी शो में क्रिस मार्टिन ने ये भी कहा कि उन्हें बुमराह के वकील से कानूनी नोटिस मिला है क्योंकि बैंड ने उनका नाम इस्तेमाल किया। मार्टिन के पास एक काल्पनिक लेटर भी था जिसे पढ़ते हुए उन्होंने कहा, "मुझे माफ करना, लेकिन मुझे ये जसप्रीत बुमराह के वकील से आया लेटर पढ़ना होगा। मुझे ये करना होगा, नहीं तो हमें जेल में भेज दिया जाएगा और हम अहमदाबाद में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।"
ये भी मजाक का हिस्सा था जिसका बुमराह ने भी जमकर लुत्फ उठाया।
यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर क्रिस मार्टिन ने फैंस को दिया धोखा! मुंबई में गजब हो गया, फैंस रह गए भौंचक्के
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।