Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर क्रिस मार्टिन ने फैंस को दिया धोखा! मुंबई में गजब हो गया, फैंस रह गए भौंचक्के

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:07 AM (IST)

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम पूरे विश्व में मशहूर है। सिर्फ क्रिकेट की दुनिया के लोग ही नहीं बल्कि दूसरे क्षेत्रों के लोग भी बुमराह की मुरीद हैं और इसका उदाहरण मुंबई में शनिवार को देखने को मिला। बुमराह का नाम लेकर क्रिस मार्टिन ने मुंबई के शो को रोक दिया। फैंस कुछ देर के लिए खुश हुए लेकिन फिर निराश हो गए।

    Hero Image
    क्रिस मार्टिन ने शो में लिया जसप्रीत बुमराह का नाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा हर जगह है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने अपने आप को महान गेंदबाजों की लिस्ट में और आगे बढ़ा दिया है। बुमराह का जलवा सिर्फ क्रिकेटरों के बीच में ही नहीं है, बल्कि दुनिया में अलग-अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाले और दिग्गज लोगों के बीच भी है। इसका उदाहरण मुंबई में देखने को मिला है। जहां दिग्गज सिंगर ने उनका नाम लेकर फैंस को हैरान कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के महान सिंगर कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने अपने मुंबई के कॉन्सर्ट में उनका नाम लिया और सिर्फ नाम ही नहीं लिया बल्कि अपना शो भी रोक दिया। बुमराह के कारण क्रिस मार्टिन ने अपना शो भी रोक दिया।

    यह भी पढ़ें- 'फेक न्यूज..', Jasprit Bumrah ने बेड रेस्ट की खबर का उड़ाया जोरदार मजाक, Champions Trophy में खेलने की उम्मीदें बढ़ाई

    मुंबई के शो में दिखा जलवा

    क्रिस मार्टिन का 18 जनवरी को मुंबई में शो था। इस शो में मार्टिन अपने फैंस के सामने परफॉर्म कर रहे थे। तभी उन्होंने अपना शो रोक दिया। अचानक से मार्टिन ने एलान किया कि शो रोका जाए और शो रुक गया। मार्टिन ने कहा, "रुकिए, हमें शो रोकना पड़ेगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह आना चाहते हैं और बैकस्टेज प्ले करना चाहता है। बुमराह ने कहा है कि वह मुझे गेंदबाजी करना चाहते हैं।"

    जब मार्टिन ने कहा कि शो रोको तो फैंस हैरान रह गए, लेकिन जैसे ही बुमराह का नाम आया फैंस खिलखिला उठे। फैंस को लगा कि बुमराह स्टेज पर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फैंस इस बात से फिर थोड़े निराश भी दिखे।

    चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगें बुमराह

    बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में चोट लग गई थी। उनकी पीठ में जकड़न की समस्या हुई थी। इसी कारण वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। इसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय था। हालांकि, शनिवार को जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान हुआ तो बुमराह का नाम उसमें था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में उनका नाम नहीं है।

    उनकी जगह इस टीम में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जगह दी गई है। बुमराह शुरुआती दो मैचों में नहीं होंगे। तीसरे मैच में उनका खेलना फिटनेस पर निर्भर रहेगा।

    यह भी पढ़ें- 'अगर वो नहीं खेलता, तो हम सीरीज जीत सकते थे', R Ashwin ने बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर किया बड़ा खुलासा

    comedy show banner
    comedy show banner