Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'अपना काम कर...' यशस्वी जायसवाल ने बीच मैच में सैम कोनस्टास को लताड़ा, स्टीव स्मिथ को भी लपेटा, देखें Video

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 04:54 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि दोनों पारियों में यशस्वी शत ...और पढ़ें

    Hero Image
    यशस्वी जासवाल ने सैम कोनस्टास को जमकर लताड़ा

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में भारत को हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का एक नाम शुरू से ही चर्चा में रहा। पैट कमिंस ने 19 साल की उम्र में इस खिलाड़ी को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका दिया। ये खिलाड़ी है सलामी बल्लेबाज सैम कोनस्टास। कोनस्टास इस मैच मैं अपनी बैटिंग के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों पर छींटकशी करने के कारण भी चर्चा में रहे। ऐसा ही कुछ वह यशस्वी जायसावल के साथ कर रहे थे, लेकिन उनका ये दांव उल्टा पड़ गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशस्वी जब मैच के पांचवें दिन सोमवार को भारत की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे तभी सिली प्वाइंट पर खड़े कोनस्टास ने उन्हें परेशान कर रहे थे। लेकिन यशस्वी ने उनको बुरी तरह से लताड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इसमें कूदे तो यशस्वी ने उन्हें भी नहीं छोड़ा।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'Cheaters ऑस्ट्रेलिया', तीसरे अंपायर ने भारत को हराया मैच, एक पारी में दो बार दिया गलत आउट

    'अपना काम कर'

    नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे यशस्वी। भारतीय बल्लेबाज ने जैसे ही स्टांस लिया कोनस्टास ने कुछ कहा। इस पर यशस्वी ने उनसे साफ लहजे में कहा, "अपना काम कर।" इस बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी लगातार कुछ बोल रहे थे। यशस्वी को कोनस्टास की बात का जवाब देते हुए पहली स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ उनसे कुछ कहने आए। स्मिथ को भी यशस्वी ने जवाब दिया और कोनस्टास को लेकर कहा, "ये क्यों बोल रहा है।"

    हालांकि कोनस्टास का मुंब इसके बाद भी बंद नहीं हुआ और वह कुछ न कुछ हरकत रहे। अगली गेंद पर यशस्वी ने एक दमदार ड्राइव मारी जो कोनस्टास के पैर में लगी। इस पर कोनस्टास ने अपना दर्द छुपा लिया।

    यशस्वी को दिया गलत आउट

    यशस्वी जब तक क्रीज पर थे तब तक भारत की स्थिति अच्छी थी। लग रहा था कि वह मैच बचा ले जाएंगे, लेकिन तीसरे अंपायर के एक गलत फैसले ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। पैट कमिंस की गेंद पर यशस्वी ने पुल करना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के पास से विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में चली गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। स्निको मीटर में गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो कुछ हलचल नहीं हुई थी। लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर शराफुदुल्ला ने उन्हें आउट दे दिया।

    इसे लेकर काफी विवाद हो गया है। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने ऑस्ट्रेलिया को चीटर्स कहा और Shame लिखे हुए बोर्ड भी दिखाए। इसके बाद आकाश दीप को लेकर भी अंपायर ने कुछ ऐसा ही फैसला दिया। उनकी बारी पर भी स्निको मीटर में कुछ हलचल नहीं हुई थी लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें भी आउट दे दिया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'मैं कमरे में गया और...' हार के बाद निकला रोहित शर्मा का दर्द, बताई वो 1 बड़ी वजह जिससे मिली हार