IND vs AUS: 'मैं कमरे में गया और...' हार के बाद निकला रोहित शर्मा का दर्द, बताई वो 1 बड़ी वजह जिससे मिली हार
ऑस्ट्र्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेल गए चौथे टेस्ट मैच में भारत को 184 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। इस हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वो एक बड़ी वजह बताई है जिसके कारण भारत को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चौथे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के पास इस मैच को ड्रॉ कराने के लिए पूरा एक दिन था, लेकिन भारत के दिग्गज से दिग्गज बल्लेबाज फेल हो गए। हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश हैं। उन्होंने इस मैच में टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बताया है।
भारत को जीत के लिए 340 रन चाहिए थे। उसके पास पूरा एक दिन था। सोमवार को भारतीय टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन महज 155 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहली पारी में 474 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने नीतीश कुमार रेड्डी के 114 और वॉशिंगटन सुंदर के 50 रनों के दम पर किसी तरह 369 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 340 रनों का टारगेट मिला।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'टेक्नोलॉजी 100 परसेंट सही नहीं', यशस्वी की विकेट कंट्रोवर्सी पर आया रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन
बेहद निराशाजनक
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बताया कि वह टीम के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। उन्होंने कहा कि टीम के पास इस मैच में मौके थे जो उसने गंवा दिए। रोहित ने कहा, "ये काफी निराशाजनक है। ऐसा नहीं था कि हम मैच गंवाने की मानसिकता के साथ गए हैं। हम अंत तक लड़ना चाहते थे, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके। आखिरी दो सेशन का आंकलन करना काफी मुश्किल है।"
रोहित ने कहा, "अगर आप पूरे टेस्ट मैच को देखें तो हमारे पास मौके थे, लेकिन हमने उन्हें भुनाया नहीं। हमने ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 90 रनों पर गिरा दिए थे। हम जानते थे कि चीजें मुश्किल हो सकती हैं। मैं एक स्थिति को नहीं देखना चाहता, हम अच्छा नहीं खेले ये अहम बात है।"
कमरे में जाकर किया विचार
रोहित ने बताया कि उन्होंने अपने कमरे में जाकर विचार किया था कि वह किस तरह से मैच जीत सकते हैं। रोहित ने साथ ही उस एक बड़ी वजह का खुलासा किया है जिसके कारण टीम को हार मिली। उन्होंने कहा, "मैं अपने कमरे में गया और सोच रहा था कि हम इस मैच को जीतने के लिए क्या कर सकते हैं। हमने अपना सब कुछ झोंक दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जमकर लड़ाई लड़ी। खासकर वो आखिरी विकेट की पार्टनरशिप जिसके कारण हमें मैच गंवाना पड़ा।"
आखिरी विकेट के लिए नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड ने 61 रन जोड़े जो भारत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुए। इससे पहले पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। इन दोनों साझेदारियों ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के सामने मजबूत टारगेट रखने का मौका दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।